पूरे विश्व में संस्थान के द्वारा पीड़ित मानवता के हित में किया जाता है रक्तदान
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : गढवा जिला सदर अस्पताल में दिनांक 02 नवंबर, 2025 दिन रविवार को वृहद रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिविर का शुभारंभ संस्थान के अन्न मंत्री उपेंद्रनाथ मिश्रा , अधिवक्ता ललित कुमार पांडेय एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ बिरेंद्र कुमार के द्वारा सामुहिक रूप से अखंड दीप प्रज्ज्वलन एवं सदगुरु देव के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बताया गया कि महर्षि सदगुरु सदाफल देव संस्थान के द्वारा सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर रक्त दान शिविर आयोजित किया जाता है। जिससे हजारों हजार युनिट रक्त बैंक को दान दिया जाता है। स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज प्रत्येक वर्ष सबसे पहले स्वयं रक्त दान करते हैं। उसके बाद विश्व स्तर पर जगह जगह कैंप लगाकर उनके अनुयायियों द्वारा रक्त दान किया जाता है। गढ़वा जिला संयोजक सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि विहंगम योग संस्थान न केवल अध्यात्मिक संस्थान है बल्कि सामाजिक सेवा में भी संस्थान अग्रणी भूमिका निभाता है। सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज द्वारा कही गई बातों को दुहराते हुए संयोजक ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्त दान करने से तीन व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। दूसरे लोकोक्ति में कहें तो रक्त का एक भी अंश बचा सकता है किसी का वंश। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में श्री मिश्रा ने संस्थान के अनेक प्रकल्पों एवं सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। कोरोना महामारी से लेकर बाढ़ पीडितो, असहाय जनसेवा, नि:शुल्क चिकित्सा, शिक्षा, गोसेवा, वृक्षारोपण जैसे अनेक कार्य विहंगम योग संस्थान द्वारा संचालित हैं। अधिक से अधिक रक्त दान करके मानव सेवा करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डॉ बिरेंद्र कुमार ने भी सभी को शुभकामना दिया। स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा रक्त दान कर्ताओं को बिस्कुट, फ्रूटी व चाभी रिंग भेट किया गया तो वहीं संस्थान की ओर से पोषक आहार, फल एवं शुद्ध भोजन की व्यवस्था की गयी। द्वितीय दिवस के कैंप में कुल 18 यूनिट रक्त दान किया गया। इस तरह इस वर्ष विहंगम योग संस्थान की ओर से ब्लड बैंक को कुल 46 यूनिट रक्त दान किया गया।आयोजित कैंप में रक्त सेवा लेने सदर अस्पताल गढ़वा के स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप पासवान, शशि भूषण गुप्ता, चंद्र प्रकाश यादव, रुप देव सिंह के साथ साथ संस्थान के सरयू प्रसाद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, जयपाल पासवान, सरोज सिंह, परशुराम विश्वकर्मा, सुदामा प्रसाद, राम प्रताप अग्रवाल, उदय साहु, आरती देवी, उर्मिला देवी, संजीत प्रजापति, मीना सिंह, चंद्र प्रकाश गुप्ता, राम लाल ठाकुर, राजु ठाकुर, परमानंद यादव, अरुण यादव, अरविंद प्रसाद गुप्ता, नरेन्द्र प्रसाद लआदि उपस्थित थे।








