एसडीएम ने बूढीखांड़ मंदिर प्रक्षेत्र का किया भ्रमण

एसडीएम ने बूढीखांड़ मंदिर प्रक्षेत्र का किया भ्रमण

ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्थानीय पर्यटन की संभावनाओं पर की चर्चा




दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कोयल और बांकी नदी के संगम स्थल पर अवस्थित बूढीखांड़ हनुमान मंदिर परिसर में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर विमर्श किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग की इको टूरिज्म पहल या पर्यटन विभाग की योजनाओं के तहत इस क्षेत्र को विकसित किए जाने के सामूहिक प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो नदियों के संगम और खूबसूरत पहाड़ी की तलहटी पर बसे इस प्राकृतिक स्थल की सुंदरता दर्शनीय है। मौके पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि के अलावा स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने सुझाव दिए। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति पर यहां भव्य मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग श्रद्धा एवं प्राकृतिक सुंदरता के चलते यहां एकत्रित होते हैं। एसडीएम ने स्थानीय ग्रामीणों को प्राकृतिक वन संपदा और नदी तट की बालू एवं अन्य खनिज संपदा के संरक्षण का भी संकल्प दिलाया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media