बड़ी कार्रवाई : एसडीएम ने छापेमारी कर पकड़ा 220 ट्रैक्टर अवैध बालू भंडार

बड़ी कार्रवाई : एसडीएम ने छापेमारी कर पकड़ा 220 ट्रैक्टर अवैध बालू भंडार

दानरो नदी किनारे टंडवा में चल रहा था अवैध डंप साईट

भंडार को किया गया जब्त, प्राथमिकी के निर्देश


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा



गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को अंचल अधिकारी सफी आलम एवं खनन निरीक्षक चंदन रविदास को साथ लेकर टंडवा दानरो नदी किनारे औचक छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध डंप की हुई बालू का भंडार पाया गया। मौके पर देखने से स्पष्ट प्रमाण मिले कि वहां से लगातार बालू बेची जा रही है। मौके पर ही एसडीएम की उपस्थिति में अंचल अधिकारी एवं खनन निरीक्षक ने आकलन किया तो बालू की मात्रा लगभग 220 ट्रैक्टर से अधिक आंकी गई। बालू का उक्त विशाल भंडार किसी डंप यार्ड की शक्ल में दिख रहा था। जो लगभग 200 से 300 मी की दूरी में फैला हुआ था। एसडीएम ने मौके पर ही अंचल अधिकारी, खनन पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं खनन निरीक्षक को बालू को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही गढ़वा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे इस जब्त किए हुए बालू भंडार की निगरानी अपने स्तर से करवाएंगे।

संजय कुमार ने कहा कि संभवतः यह कार्य किसी एक आदमी का न होकर संगठित बालू माफिया का कार्य है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि वर्तमान में बालू की किल्लत है। जिससे विकास कार्य भी बाधित होने का तर्क दिया जा सकता है। किंतु बालू संकट का हवाला देकर ऐसे संगठित अपराध को फलने- फूलने नहीं दिया जा सकता है। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत घनी बस्ती से सटे होने के बावजूद यहां इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बालू भंडारित मिलना बालू चोरों के बढ़े हुये मनोबल का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि बालू घाटों की नीलामी प्रक्रियाधीन है। तदुपरांत शीघ्र ही बालू संकट दूर होने की उम्मीद है। इसलिए शहर के जिम्मेदार लोग हड़बड़ी में चोरी की बालू खरीदने से बचें। इससे बालू के अवैध कारोबारी हतोत्साहित होंगे। उन्होंने शहर के आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि यदि उनके इर्द-गिर्द इस प्रकार से अवैध खनन के मामले हों तो वे जरूर सूचित करें। उनका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। जहां-तहां से बालू उठाकर बेच देना न केवल आर्थिक अपराध है बल्कि पर्यावरणीय अपराध भी है। जिसे रोकने में आमजन की भी सहभागिता अपेक्षित है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media