नागरिकों से एसडीएम की अपील, बालू चोरों की बजाय लाइसेंसी स्टॉकयार्ड से खरीदें बालू

नागरिकों से एसडीएम की अपील, बालू चोरों की बजाय लाइसेंसी स्टॉकयार्ड से खरीदें बालू

स्टाॅकयार्ड से बालू मिलने में किसी भी दिक्कत के लिए जिला खनन पदाधिकारी से शिकायत करें

अवैध बालू खनन को लेकर एसडीएम ने बनाई संयुक्त जांच टीमें


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा :

 

गढ़वा : अवैध बालू उत्खनन और परिवहन को लेकर मिल रही शिकायतों के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं खनन निरीक्षक को निर्देश जारी किया है कि वे संबंधित अंचल/थाना क्षेत्रों में बालू चोरी रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समय-समय पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाएंगे। छापामारी के दौरान जिला खनन पदाधिकारी या खनन निरीक्षक से भी समन्वय रखेंगे। किसी जब्ती के उपरांत कार्रवाई हेतु (जुर्माना या प्राथमिकी) खनन विभाग के इन पदाधिकारियों का सहयोग लेंगे। जिला खनन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि एक से अधिक बार पकड़ाने पर अपेक्षाकृत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो।

बालू चोरों से बालू खरीदने की बजाय लाइसेंसी स्टॉक यार्ड से खरीदें: संजय कुमार ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे चोरी छिपे बालू उपलब्ध करा रहे बालू चोरों से बालू खरीदने की बजाय जो विभागीय लाइसेंस लेकर स्टॉक यार्ड चला रहे हैं उनसे बालू खरीदें। इससे बालू चोर हतोत्साहित होंगे। उन्होंने बताया कि गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में नगवां, बौलिया, खोलरा, मझिआंव आदि इलाकों में निजी लाइसेंसी बालू स्टॉकयार्ड संचालित हैं। गृह निर्माण या ऐसी ही अन्य निर्माण के लिए जरूरत के लिए लोग यहां से बालू खरीद सकते हैं। इस संबंध में किसी भी दुविधा या विस्तृत जानकारी के लिए या लाइसेंसी स्टाकयार्ड से बालू मिलने में आ रही किसी परेशानी के लिए जिला खनन पदाधिकारी ( मो 8294878226),  खनन निरीक्षक (मो 7908068445) को संपर्क / शिकायत किया जा सकता है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media