![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” के आगामी सत्र में इस सप्ताह अनुमंडल क्षेत्र के डीड राइटर्स को आमंत्रित किया गया है। संजय कुमार ने कहा कि दस्तावेज लेखक जिले के दूरदराज के लोगों से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं। वे क्षेत्र की भू-राजस्व, केवाला पंजीकरण और जमीन विवाद जनित समस्याओं के बारे में भी बेहतर फीडबैक दे सकते हैं। विधि व्यवस्था और क्षेत्र के विकास के लिए भी उनके सुझाव उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा उनकी निजी समस्याओं और शिकायतों को भी इस संवाद कार्यक्रम में सुना जाएगा। अतः अनुमंडल क्षेत्र के सभी डीड राइटर्स से उन्होंने अनुरोध किया कि वे आगामी मंगलवार, दिनांक 18 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे, सदर अनुमंडल कार्यालय, गढ़वा में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में स्वैच्छिक रूप से भाग ले सकते हैं। इस सप्ताह के कार्यक्रम में दस्तावेज़ लेखन कार्य से जुड़े मुद्दों, चुनौतियों, पारदर्शिता एवं सुधारों पर संवाद होगा, ताकि राजस्व एवं पंजीयन संबंधी कार्यों को और अधिक समन्वित एवं व्यवस्थित बनाया जा सके। एसडीएम ने बताया कि इस कॉफी संवाद कार्यक्रम में हर सप्ताह बुधवार को समाज के अलग-अलग वर्गों को बुलाया जाता है किंतु इस बार अपरिहार्य कारण से यह कार्यक्रम मंगलवार को रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम पिछले 50 सप्ताह से अनवरत चल रहा है।








