एक सिरे से जुड़ रहा विकास का दूसरा सिरा,कह रहीं पिंकी मीरा


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अहले सुबह और देर शाम की बात कौन करे कभी कभी तो इस ठंढ के मौसम में धूप का आनंद लेते हुए भी वो लोग जो इस मौक़े के ताक में रहते हैं की कैसे नगर परिषद की नाकामी गिनाई जाए वो यह चर्चा करते नहीं थकते थे की अब तलक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई,उनके उस चर्चा पर आज देर शाम तब पूर्ण विराम लग गया जब नगर परिषद द्वारा अलाव की शुरुआत की गई,शहर में कहां कहां अलाव की व्यवस्था की गई और उक्त मौक़े पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा क्या कहा गया,आइए आपको बताते हैं।

ठिठुरते देंह को राहत: – अब नगर परिषद के अलाव से मिलेगी ठिठुरते देंह को राहत”, जी हां आज नगर परिषद द्वारा शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई,इसकी शुरुआत नगर परिषद की अध्यक्ष पिंकी केशरी, उपाध्यक्ष मीरा पांडेय और कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई,उक्त अलाव की व्यवस्था रंका मोड़ स्थित घंटाघर,मझिआंव मोड़,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल चौक,अंबेडकर चौक, चिनिया मोड़,गुड़ पट्टी चौक,पुरनचंद चौक टंडवा,देवी धाम टंडवा एवं गढ़ देवी मंदिर मोड़ के पास की गई है।

कह रहीं पिंकी और मीरा: – अलाव जलाने की शुरुआत करने के मौक़े पर मौजूद लोगों से अध्यक्ष पिंकी केशरी मुखातिब हुईं,उनके द्वारा कहा गया की सभी वार्ड पार्षद,अधिकारी और कर्मियों के सहयोग से काम कर रही पिंकी और मीरा,तभी तो देखिए एक सिरे से जुड़ रहा विकास का दूसरा सिरा,यह ज़ुबानी बताने नहीं बल्कि खुद से नज़र करने की जरूरत है की कालांतर के नगर परिषद में और वर्तमान गुजरते वक्त के नगर परिषद में क्या अंतर है.?,क्या छोटी और क्या बड़ी,आज हर विकासीय योजनाएं सरजमीन पर कार्यान्वित हो रही हैं,जिस उद्देश्य के साथ लोगों द्वारा हमें जवाबदेही दी गई है,आज अनवरत काम करते हुए लोगों के आशा के अनुरूप खरा उतरने की हमारी कोशिश जारी है,हम अपनी जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं,कहा की बस हम एक काम नहीं कर रहे हैं,हम बातों का ज़वाब बोल कर नहीं दे रहे हैं,क्योंकि हम जवाब बोल कर नहीं बल्कि कुछ कर के देना जानते हैं,बस नगर परिषद वासियों का सहृदय सहयोग चाहिए ताकि इसी तरह क्षेत्र का विकास करते हुए गढ़वा नगर परिषद को राज्य में अग्रणी स्थान दिलाने में सफ़लता हासिल हो सके।

ये भी रहे मौजूद :- इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद घनश्याम कुमार,आलोक रंजन, सविता देवी,मीरा कुमारी,दिनेश गौड़,अनीता देवी,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र कश्यप,सुनील कुमार,अप्पू हसन,मुकेश कुमार,बिनोद प्रसाद,उमेश मेहता,बंधु राम,कृष्णा कुमार,भोला कुमार,बबलू कुमार, नगर परिषद कर्मी विकास दुबे, अरशद अंसारी,अमित कुशवाहा, रामकुमार,शिवभजन ठाकुर एवं केदार राम मुख्य रूप से मौजूद रहे।