सभी गांव एवं टोलों में 19 से 25 दिसंबर तक गुड गवर्नेंस वीक मनाया जाएगा


आशुतोष रंजन
गढ़वा

विकास कार्य कार्यान्वित कराए जाने के साथ साथ एक पदाधिकारी का लोगों के साथ कैसा व्यवहार और किस तरह की प्रशासनिक व्यवस्था होनी चाहिए उसकी जीवंत बानगी देखनी हो तो ज़रा एक बार झारखंड के गढ़वा का रुख कर लीजिए जहां पदस्थापित उपायुक्त रमेश घोलप के कुशल नेतृत्व में जहां एक ओर सच में सरजमीन पर नेक नियति और ईमानदार प्रयास से विकास योजनाएं मूर्त रूप ले रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बेहतर और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था नुमाया हो रही है,उसी व्यवस्था को आवाम के बीच और प्रगाढ़ करने के ख़्याल से आज उपायुक्त द्वारा एक ज़रूरी बैठक आयोजित की गई,उक्त बैठक में क्या निर्णय लिया गया आइए आपको बताते हैं।

उपायुक्त ने की एक ज़रूरी बैठक: – उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ गुड गवर्नेंस (प्रशासन गांव की ओर) हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया,प्रशासन गांव की ओर का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर 2022 से 25 दिसंबर 2022 तक सभी प्रखंडों,पंचायतों एवं गांव टोला स्तर पर आयोजित करके गुड गवर्नेंस वीक के रूप में मनाया जाना है,इसका मुख्य उद्देश्य आम जनों के समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करना है,उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को डीआईओ,एनआईसी एवं एडीएफ़ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए PG पोर्टल पर (CPGRAMS) लोक शिकायतों का निष्पादन,राज्य के लोक शिकायत पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन, ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों का निष्पादन एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन अपने अपने प्रखंडों में कैंप का आयोजन करने तथा उक्त कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स एंड सक्सेस स्टोरी का वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया।

इन अधिकारियों की भी रही मौजूदगी : – उक्त ज़रूरी बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय,अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह,जिला पंचायत राज पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं बिजली विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।