बड़ी ख़बर : पलामू में मंत्री गिरफ़्तार

बड़ी ख़बर : पलामू में मंत्री गिरफ़्तार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड की पलामू पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब मंत्री को गिरफ़्तार कर लिया गया,आख़िर किस मामले में और कहां से हुई गिरफ़्तारी आइए आपको इस ख़बर के माध्यम से बताते हैं।

पलामू में मंत्री गिरफ़्तार : – हमने ख़बर का शीर्षक दिया है कि पलामू में मंत्री गिरफ़्तार,तो इसे पढ़ कर आप राजनीति से जुड़े मंत्री की गिरफ़्तारी मत समझ लीजिएगा,ख़ैर ऐसा भी अपने राज्य में होता रहता है,लेकिन फ़िलहाल यह ख़बर नक्सली से जुड़ी हुई है,क्योंकि आज एक प्रमुख नक्सली कमांडरों में से एक की गिरफ़्तारी हुई है,आपको बताएं कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के प्रमुख कमांडर जितेंद्र सिंह उर्फ मंत्री को गिरफ़्तार करने के पुलिस द्वारा सफ़लता हासिल की गई है,नौडीहा बाज़ार थाना क्षेत्र के सलैया गांव का रहने वाला उक्त नक्सली कमांडर कई बड़े नक्सली हमलों का मुख्य आरोपी है,जिसकी तलाश पुलिस को एक लंबे अरसे से थी,नौडीहा बाज़ार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी को सूचना मिली थी कि जितेंद्र उर्फ मंत्री बाराखाड़ आया हुआ है,उक्त सूचना के आलोक में छापामारी की गई जिसमें वो गिरफ़्तारी की जद्द में आ गया, गिरफ़्तारी के उपरांत पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है,उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

Tags