भूमि-विवाद, अवैध बालू परिवहन, डीजे प्रतिबंध, नकली खाद्य पदार्थ व अवैध बूचड़खानों पर सतत कार्रवाई का निर्देश
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, कांडी
गढ़वा : सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ नीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री, सभी अंचल अधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक तथा सभी थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी कक्ष में मौजूद थे। जबकि दूरस्थ क्षेत्रों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिए।
क्षेत्रीय विधि-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा: बैठक में सभी सीओ, पुलिस निरीक्षकों एवं थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र की विधि-व्यवस्था से संबंधित समसामयिक मुद्दों पर फीडबैक लिया गया। एसडीएम ने कहा कि विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखना हम सभी की सर्वोच्च सामूहिक प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
अवैध बालू परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश: एसडीएम ने सभी सीओ, खनन निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल खनन का विषय नहीं, बल्कि विधि-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। सभी सीओ को प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए कि थाना प्रभारी व खनन निरीक्षक के साथ मिलकर उनके स्तर से अवैध बालू परिवहन को लेकर क्या कार्रवाई की गई।
डीजे प्रतिबंध का सख्ती से हो अनुपालन: उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार रैलियों, जुलूसों एवं अन्य आयोजनों में डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि डीजे को लेकर जनशिकायत मिलने पर थाना प्रभारी तत्क्षण नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
सड़क जाम की स्थिति में करें त्वरित हस्तक्षेप: एसडीएम ने कहा कि किसी भी विरोध-प्रदर्शन के नाम पर राजमार्ग अथवा प्रमुख मार्गों को बाधित करना अनुचित ही नहीं दंडनीय भी है। फिर भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से तय की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आम जनजीवन और आवागमन अवरुद्ध करने वाले मामलों में तुरंत मामला दर्ज कर प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाए।
अवैध बूचड़खानों की पहचान व कार्रवाई करें: कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित बूचड़खानों को चिह्नित करने और संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
अवैध शराब एवं नशे के अन्य कारोबार पर करें चोट: एसडीएम ने सभी पदाधिकारियों को बताया कि उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान अक्सर कई स्थानों पर अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों का कारोबार पाए जाने की पुष्टि होती है। हालांकि इस पर वे अपने स्तर से भी कई बार कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। किंतु यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के समन्वय से स्थानीय स्तर के अधिकारियों के द्वारा अपेक्षित है। उन्होंने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को उत्पाद विभाग से समन्वय बनाकर निरंतर अभियान चलाने का निर्देश दिया।
नकली खाद्य पदार्थों पर सतत अभियान जरूरी: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी तथा नगर परिषद को निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि गढ़वा शहर व आसपास में बड़े पैमाने पर नकली खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं बिक्री की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। कई स्थानों में गंदगी और अस्वास्थ्यकर स्थितियों में भी खाद्य पदार्थ बनाए व बेचे जा रहे हैं। जोकि आमजन के लिए नुकसानदायक है। ऐसे मामलों में सतत कार्रवाई होते रहना जरूरी है। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व में उनके स्तर से बड़ी मात्रा में नकली मिठाइयां जब्त की गई थीं। परंतु अन्य पदाधिकारियों के स्तर से अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि संयुक्त टीम बनाकर निरंतर छापेमारी और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बेहतर समन्वय से करें काम: इस मौके पर मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने भी सभी थाना प्रभारियों को विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल से विधि-व्यवस्था सुदृढ रखने को कहा।







