“आइये खुशियां बाँटें” : रंका-बौलिया के भुइयाँ टोला में पहुँचाई गई राहत

“आइये खुशियां बाँटें” : रंका-बौलिया के भुइयाँ टोला में पहुँचाई गई राहत

बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को दिए गए गर्म वस्त्र



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : सदर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार संचालित और सामाजिक सहयोग पर आधारित मानवीय पहल “आइये खुशियां बाँटें” अभियान सोमवार को अपने नौंवें दिन भी निरंतर जारी रहा। आज का कार्यक्रम गढ़वा प्रखंड के रंका बौलिया गांव स्थित भुइँया टोला, पत्थर–खुदवा क्षेत्र में आयोजित किया गया। टीम ने यहाँ पहुँचकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए। इस क्षेत्र के दलित एवं अन्य पिछड़े समुदाय के लोग प्रतिकूल परिस्थितियों और कठिन श्रम वाले कार्यों में संलग्न रहते हैं, ऐसे में ठंड के मौसम में उन्हें तत्काल राहत प्रदान करने के उद्देश्य से स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजे और अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। बच्चों ने नए गर्म कपड़े पहन कर खुशी जताई, जबकि बुजुर्गों ने टीम और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। वितरण टीम से जुड़े सदस्यों ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन विभिन्न वंचित, दूरस्थ और अति-दलित टोले–बस्तियों में चलाया जा रहा है। लगातार नौ दिनों में हजारों परिवारों तक गर्म कपड़ों के साथ संवेदना और सहयोग की गर्माहट पहुँचाई जा चुकी है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब या वंचित परिवार अभाव में न रहे। उन्होंने उन सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया, जिनकी उदारता इस अभियान की वास्तविक शक्ति है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। यहां की टीम में कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, रविंद्र पासवान, प्रिंस कुमार, रमेश प्रसाद, अजय उपाध्याय, राकेश चौबे, लक्ष्मण तिवारी ,मंगल तिवारी, झूली तिवारी, छोटू तिवारी आदि ने सहभागिता निभाई। वितरण कार्यक्रम से जुड़े लोगों ने कहा कि उन्हें इस मानव कल्याण कार्य का हिस्सा बनने से बेहद आत्म संतुष्टि और आनंद की अनुभूति हो रही है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media