क्रिसमस व नववर्ष पर पिकनिक को लेकर एसडीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

क्रिसमस व नववर्ष पर पिकनिक को लेकर एसडीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने वालों की संभावित भीड़ को देखते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार ने अपने क्षेत्राधीन सभी अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं संबंधित स्थानीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम ने निर्देश दिया है कि संभावित पिकनिक स्थलों पर बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहते हुए आवश्यक एहतियाती उपाय बरतेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

एसडीएम ने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि पिकनिक के दौरान नशे का सेवन न करें, रैश ड्राइविंग न करें, प्राकृतिक स्थलों को गंदा न करें तथा गहरे पानी वाले जलाशयों एवं नदी-तालाबों से दूर रहें। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे पिकनिक के दौरान अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही सभी प्रखंडों के अंचल एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि कहीं भी कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की आवश्यकता या समस्या प्रतीत होती है, तो वे तत्काल पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें तथा ससमय उच्चाधिकारियों को सूचित करें।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा, शांति एवं सुखद पर्व-आयोजन सुनिश्चित करना है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media