गढ़वा पंचायत समिति प्रमुख चुनाव हेतु आज जारी की गई सूचना

गढ़वा पंचायत समिति प्रमुख चुनाव हेतु आज जारी की गई सूचना

8 जनवरी को होगा अप्रत्यक्ष निर्वाचन

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : गढ़वा पंचायत समिति के प्रमुख पद पर निर्वाचन हेतु आज विधिवत सूचना जारी कर दी गई है। प्रमुख पद की रिक्ति के विरुद्ध अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत यह सूचना निर्गत की गई है। उक्त निर्वाचन की तिथि, स्थान और समय के बारे में संबंधित पंचायत समिति सदस्यों को आज सूचना प्रेषित कर दी गई है। उक्त निर्वाचन के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को अध्यक्ष-सह-निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है, जबकि सीओ गढ़वा मोहम्मद सफी आलम को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि पंचायत समिति, गढ़वा के प्रमुख पद के निर्वाचन हेतु बैठक की तिथि 8 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। यह बैठक प्रखंड कार्यालय गढ़वा के परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान ही नाम निर्देशन, मतदान, मतगणना एवं निर्वाचन की घोषणा से संबंधित सभी प्रक्रियाएं संपन्न कराई जाएंगी। उन्होंने बताया की विस्तृत सूचना एवं कार्यक्रम की जानकारी गढ़वा अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय में भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन की समस्त कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media