“आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान को पूरा हुआ एक माह

“आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान को पूरा हुआ एक माह

40 से अधिक वंचित बस्तियों में 8 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों तक पहुँची मानवीय गर्माहट

प्रशासनिक प्रयासों से भी बड़ी है समाज की सामूहिक ताकत : एसडीएम


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर सामाजिक-प्रशासनिक सहभागिता से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान ने आज अपने एक माह की निरंतर यात्रा पूरी की। यह अभियान 30 नवंबर 2025 को शुरू हुआ था और बीते एक महीने में गढ़वा अनुमंडल की 40 से अधिक वंचित, दलित, महादलित, जनजातीय एवं श्रमिक बस्तियों तक पहुँचकर लगभग 8,000 जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है।

अभियान के तहत बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, आदिम जनजाति परिवारों, प्रवासी मजदूरों एवं ईंट-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिक परिवारों को स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल, टोपी, मोजे, चप्पल तथा बच्चों के लिए कॉपी-पेन जैसी आवश्यक सामग्री वितरित की गई। ठंड के इस मौसम में यह सहायता जरूरतमंद परिवारों के लिए न सिर्फ भौतिक राहत बल्कि भावनात्मक संबल भी बनी। अभियान के संयोजक सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि नवंबर माह में आयोजित “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम के दौरान इस विषय पर चर्चा हुई थी, जिसमें स्थानीय व्यवसायियों और समाज के जिम्मेदार नागरिकों ने आगे आकर इस मानवीय अभियान की शुरुआत का संकल्प लिया था। उसी का परिणाम है कि आज यह अभियान सामूहिकता और एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है।

उन्होंने बताया कि गढ़वा शहर के साथ-साथ मझिआंव क्षेत्र के व्यवसायियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों ने भी स्वेच्छा से सहयोग का हाथ बढ़ाया है। आज भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आगे आ रहे हैं, जिससे यह अभियान लगातार विस्तार पा रहा है। एसडीएम ने कहा कि यह अभियान प्रशासन और समाज के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। हमारा उद्देश्य है कि सर्दी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद परिवार उपेक्षित न रहे। 

उन्होंने अभियान से जुड़े सभी दानदाताओं, व्यवसायियों, स्वयंसेवकों एवं प्रशासनिक टीम के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों से इस मानवीय प्रयास से जुड़ने की अपील की।

30वें दिन कोरवाडीह में प्रवासी मजदूरों के बीच बाँटे गए गर्म वस्त्र: उक्त अभियान अपने 30वें दिन भी निरंतर जारी रहा। अभियान के तहत आज सोमवार को कोरवाडीह इलाके में पहुँचकर प्रवासी मजदूरों एवं उनके परिवारों के बच्चों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस दौरान बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी जरूरतमंदों को स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोज़े, शॉल सहित अन्य गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही कई अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को चप्पल भी प्रदान की गईं। ठंड के इस मौसम में मिली इस सहायता से लाभान्वित परिवारों में राहत और संतोष का भाव देखने को मिला। संजय कुमार ने कहा कि इस ठंड में प्रवासी मजदूर और उनके परिवार समाज के सबसे संवेदनशील वर्गों में से हैं। हमारा प्रयास है कि सर्दी के मौसम में उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने आशा जताई कि समाज के सहयोग से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस दौरान यशराज, कंचन प्रसाद, रविंद्र पासवान, प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media