एक ही दिन में 6 बस्तियों में बच्चे-बूढ़े सभी को दिए गए गर्म कपड़े
दलित, महादलित, पीवीटीजी, प्रवासी श्रमिक परवारों के सैकड़ों सदस्यों तक पहुंची गर्माहट
जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटने से अच्छा सेलिब्रेशन कोई और नहीं : एसडीएम
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : नववर्ष के अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान को और व्यापक रूप देते हुए आज छह विभिन्न वंचित बस्तियों में एक साथ चलाया गया। विशेष बात यह रही कि आज के वितरण कार्यक्रम में सहयोगी वस्त्रदाताओं की भी सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे अभियान को और बल मिला।
अभियान की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे सहेजना की भुइयाँ टोली से हुई, जहाँ इस दलित बस्ती में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक गर्म कपड़े, टॉफी एवं खाद्य सामग्री वितरित कर खुशियाँ बाँटने का काम किया गया। इसके पश्चात टीम जूटी गांव पहुँची, जहाँ प्रवासी श्रमिक मजदूरों के 100 से अधिक सदस्यों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इसके बाद कुशमाही गांव के आदिवासी परहिया टोला में निवासरत जनजातीय परिवारों के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को स्वेटर, जैकेट, मोज़े, शॉल एवं कंबल प्रदान किए गए। अभियान का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए टीम अधकपारी टोला पहुँची, जहाँ निवासरत कोरवा आदिम जनजाति के परिवारों को गर्म वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके उपरांत गोबरदाहा की मुस्लिम बस्ती में वस्त्र वितरण किया गया, वहीं कार्यक्रम का समापन लोटो गांव के मुसहर टोला में हुआ, जहाँ महादलित परिवारों के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों को गर्म कपड़े प्रदान कर नववर्ष की खुशियाँ पहुँचाई गईं। इस व्यापक वितरण कार्यक्रम में कई दानदाता एवं स्थानीय व्यवसायी उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से साबिर अंसारी, यशराज, कमलेश अग्रवाल, रवि केसरी एवं जितेंद्र सिन्हा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके सहयोग से अभियान को ज़मीनी स्तर पर मजबूती मिली।
एक ही दिन में इतनी विविध बस्तियों तक राहत पहुँचाने से पूरी टीम में वर्ष के पहले दिन की सार्थकता और संतोष का भाव देखा गया। यह अभियान नववर्ष के पहले ही दिन समावेशी स्वरूप में नजर आया, जिसमें दलित, महादलित, अत्यंत गरीब, जनजातीय, आदिम जनजाति, अल्पसंख्यक मुस्लिम बस्तियों के साथ-साथ श्रमिक वर्ग को भी शामिल किया गया। एसडीएम संजय कुमार ने सभी सहयोग कर्ताओं का का धन्यवाद करते हुए कहा कि नववर्ष के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें मुस्कुराहट देने से अच्छा और कोई सेलिब्रेशन नहीं हो सकता था।
उन्होंने बताया कि पिछले 33 दिन से प्रतिदिन अनवरत चल रहा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और समाज के सभी वर्गों के सहयोग से जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने का प्रयास किया जाता रहेगा।








