सीहो गांव में श्रमिक परिवारों के बीच वितरित किए गए गर्म वस्त्र
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान आज 34 वें दिन मेराल प्रखंड के दूरस्थ गांव सीहो में चलाया गया। इस गांव और हारन दुबे पहाड़ की तलहटी के बीच कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन हेतु जरूरतमंद श्रमिक परिवार निवास करते हैं।
अभियान के तहत टीम ने तलहटी क्षेत्र में बसे इन श्रमिक परिवारों के बीच पहुँचकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को उनकी आवश्यकता के अनुसार स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मोज़े, कंबल सहित सभी प्रकार के गर्म कपड़े उपलब्ध कराए। ठंड के इस मौसम में मिली सहायता से परिवारों को तत्काल राहत मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र में प्रशासन और सहयोगी टीम का स्वयं पहुँचकर मदद करना उनके लिए भावनात्मक संबल का कारण बना। बच्चों के चेहरों पर खुशी और बुजुर्गों के चेहरे पर संतोष अभियान की मानवीय भावना को दर्शा रहा था। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह अभियान लगातार विभिन्न वंचित, श्रमिक, दलित, महादलित, जनजातीय एवं दूरस्थ बस्तियों में चलाया जा रहा है। प्रशासन, समाजसेवियों, दानदाताओं और स्थानीय नागरिकों के संयुक्त प्रयास से लगभग 10 हजार जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई जा चुकी है।
सदर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि दुर्गम, दूरस्थ, जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिक परिवारों तक पहुँचकर सहायता देना इस अभियान की प्राथमिकता है। हमारा उद्देश्य है कि सर्दी के मौसम में विषम परिस्थितियों के बावजूद कोई भी परिवार स्वयं को उपेक्षित न महसूस करे।








