![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : लोगो में सड़क सुरक्षा एवम् यातायात नियमों की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रोज ऐट रोड के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश के निदेश के आलोक में सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर गढ़वा में रोड सेफ्टी, रोज ऐट रोड और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ में हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिटन योजना के बारे में भी जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसके तहत यातायात कर रहें चालकों व अन्य लोगों के बीच पुष्पमाला, गुलाब के फुल, रोड सेफ्टी हैण्डबुक और रोड सेफ्टी पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगों को रोड सेफ्टी का शपथ दिला कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
उक्त रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा, विनय रंजन तिवारी व अन्य संबंधित व्यक्ति उपस्थित थें।








