कड़ाके की ठंड में दिव्यांगजनों के लिए जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल

कड़ाके की ठंड में दिव्यांगजनों के लिए जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल

40 दिव्यांगजनों के बीच कंबल वितरण कर पहुंचाई गई राहत



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मानवीय संवेदनाओं के साथ लगातार राहत कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री बंशीधर नगर के राजा पहाड़ी रोड, चेचरिया स्थित अनुमंडलीय दिव्यांग संघ कार्यालय में 40 दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य शीतलहर के दौरान दिव्यांगजनों को ठंड से राहत प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियो ने दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं आवश्यकताओं की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्री पंकज कुमार गिरि, नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजकमल, अनुमंडलीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष श्री कमलेश बिहारी, सचिव श्री जय प्रसाद सहित जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शीतलहर को देखते हुए आगे भी जरूरतमंद एवं कमजोर वर्गों के लिए राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे, ताकि किसी को भी ठंड के कारण परेशानी न हो।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media