एसडीएम ने बाजार समिति परिसर का किया औचक निरीक्षण

एसडीएम ने बाजार समिति परिसर का किया औचक निरीक्षण

प्रथमदृष्टया 50 से अधिक लोगों द्वारा अनधिकृत कब्जा प्रकाश में आया

गैर कृषि-उत्पाद वाले व्यवसायी भी दुकानों में जमाये हैं कब्जा

अतिक्रमणकारियों तथा गैर कृषि उत्पादों के दुकानदारों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का सचिव को निर्देश

सार्वजनिक मूत्रालय में मिला कब्जा, रखे मिले आलू और प्याज, 24 घंटे में खाली कराने का निर्देश



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार को गढ़वा कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर का निरीक्षण कर अतिक्रमण एवं अन्य विषयों की स्थिति की सरसरी तौर पर जांच की। परिसर भ्रमण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि बाजार समिति क्षेत्र में 50 से अधिक लोगों द्वारा अनधिकृत रूप से जहां तहां अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण कारियों की सूची बाजार समिति सचिव राजीव रंजन द्वारा एसडीम को उपलब्ध कराई गई, हालांकि इस सूची को अपूर्ण मानते हुये उन्होंने इसे अद्यतन करने का निर्देश दिया।

एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाजार समिति के सचिव को निर्देश दिया कि अतिक्रमणकारियों और अवैध कब्जाधारियों की पूरी अद्यतन सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि नियमानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। निदेश दिया गया कि वे दंडाधिकारी और पुलिस बल की मांग कर इस परिसर की अतिक्रमण मुक्ति के लिए अभियान चलाएं, क्योंकि अवैध कब्जाधारियों के चलते न केवल बाजार समिति में अराजकता की स्थिति बन रही है बल्कि राजस्व हानि भी हो रही है।

निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि समिति के सामुदायिक मूत्रालय परिसर में आलू व प्याज का भंडारण किया गया है। सचिव में बताया कि इस कब्जाधारी को कई बार नोटिस दिया। इस पर एसडीएम ने संबंधित परिसर खाली कराते हुये कब्जाधारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, बाजार समिति क्षेत्र में गैर-कृषि उत्पादों का व्यवसाय करने वाले लोगों के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन तलब किया गया है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि किसान हितों के लिए यह बाजार समिति है इसलिए कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर का उपयोग केवल निर्धारित कृषक उद्देश्यों के लिए ही किया जाये, नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित व्यवसायियों को निर्देशित किया कि वे अपनी पात्रता और अपात्रता को ध्यान में रखते हुए स्वेच्छा से नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें, अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बाजार समिति के सचिव राजीव रंजन एवं बाजार समिति के कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में व्यवसायीगण उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media