दलित बस्ती में जरूरतमंदों को मिले गर्म वस्त्र
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के तहत आज 38वें दिन मेराल प्रखंड के बैसाखी टोला स्थित दलित बस्ती में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बस्ती के 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को आवश्यकता के अनुरूप स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल,मोजा, पायजामा, टोपी सहित अन्य गर्म वस्त्र प्रदान किए गए। इसवस्त्र वितरण कार्यक्रम में मेराल प्रखंड की प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक भी स्वैच्छिक सहभागी के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुँचाने का सशक्त माध्यम बताया।
ठंड के मौसम में गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और बुजुर्गों के चेहरे पर संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह अभियान उनके लिए केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सम्मान और अपनत्व का अहसास लेकर आया है। एसडीएम ने बताया कि यह अभियान लगातार विभिन्न वंचित बस्तियों में चलाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन के साथ-साथ समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य यही है कि सर्दी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद परिवार असहाय न महसूस करे।








