बहुत जल्द गढ़वा को मिलेगा अपना क्रिकेट स्टेडियम: उपायुक्त
खेल के साथ पढ़ाई भी उतनी ही ज़रूरी: डीसी
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : झारखण्ड क्रिकेट टीम द्वारा सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पूरे राज्य में जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ट्रॉफी का राज्यव्यापी भ्रमण कराया जा रहा है। झारखण्ड के बीस जिलों का भ्रमण पूर्ण करने के उपरांत आज यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी गढ़वा जिला मुख्यालय पहुँची।
झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) के दो वरिष्ठ सदस्यों द्वारा ट्रॉफी को गढ़वा लाया गया। ट्रॉफी के आगमन पर बिरसा मुंडा पार्क एवं हेलीपेड स्थित नाट्य ऑडीटेरियम मंच पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज माहेश्वरम, उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, डॉ. पंकज प्रभात तथा सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह द्वारा ट्रॉफी का स्वागत किया गया। गाजे-बाजे, आतिशबाजी और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच ट्रॉफी को मंच तक लाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव एवं एएसपी (अभियान) राहुल देव बड़ाइक सहित जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा ट्रॉफी को खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शित किया गया। जिससे उपस्थित खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि गढ़वा जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और जिला प्रशासन द्वारा खेल आधारभूत संरचना के विकास के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द गढ़वा जिले में एक सुदृढ़ क्रिकेट मैदान एवं आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस दिशा में प्रशासन द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।
उपायुक्त ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी उतनी ही आवश्यक है। इसे कभी भी अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। आज के समय में खेल के क्षेत्र में भी उज्ज्वल भविष्य और अनेक अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें तथा उनकी रुचि के अनुसार सही मार्गदर्शन दें।
उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वा जिले में प्रतिभाओं की भरमार होने के बावजूद अब तक समुचित क्रिकेट मैदान और स्टेडियम का अभाव रहा है। जिसे दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल को करियर के रूप में चुनना एक सराहनीय निर्णय है और प्रशासन सदैव खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सदस्य, खेल से जुड़े पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी तथा खेलप्रेमी उपस्थित थे। समारोह ने जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की।








