सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण जारी
आशुतोष रंजन
गढ़वा
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से 19 फरवरी 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस एक और अनूठी पहल के तहत उन गरीब और असहाय परिवार के बेटियों की सामूहिक शादी कराई जाएगी,जो अपनी बेटियों का विवाह करने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
समिति के जिला प्रबंधक अयूब खान ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के वंचित तबके को राहत प्रदान करने और उनके लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने के उद्देश्य से की जा रही है।
सोसाइटी का कोई भी कार्यक्रम आवाम एवं सिविल और पुलिस प्रशासन के दक्ष और कर्मठ पदाधिकारियों के सहृदय सहयोग से ही संपन्न होते आ रहा है,इस वैवाहिक समारोह को सफल बनाने के लिए सोसाइटी की ओर से एएसपी अभियान राहुल देव बड़ाइक,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल एवं शहर थाना प्रभारी बृज कुमार को सम्मानित किया गया।
अयूब खान ने बताया कि कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए लाभार्थी उनके मोबाइल नंबर 7004362629 पर संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की योजना और तैयारियों को अंतिम रूप देने के दौरान रंजीत कुमार,सद्दाम अंसारी,टिंकू तिवारी,मुकेश मेहता और प्रभाकर सिंह जैसे सदस्य भी मौजूद रहे।
यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम न केवल वंचित वर्गों के लिए एक सहारा बनेगा,बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और लोगों के बीच एकता व सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का भी काम करेगा,साथ ही कहा कि पंजीकरण का अंतिम मौका न चूकें और इस अवसर का लाभ उठाएं।