![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर्गत अवस्थित 03 नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र यथा, गढ़वा नगर परिषद (वर्ग-ख), श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत एवं मझिआंव नगर पंचायत में नगरपालिका (आम) निर्वाचन–2026 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन कवायद तेज कर दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(नगरपालिका) -सह-उपायुक्त दिनेश यादव के निदेश पर तैयारी की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त दिनेश यादव ने नगरपालिका (आम) निर्वाचन के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा मापदंड को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन से अच्छादित क्षेत्रों में लाइसेंस प्रदत सभी अस्त्र- शस्त्रों को जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कानून और व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।
विदित हो कि 8 जनवरी 2026 को राज्य निर्वाचन आयुक्त, झारखंड की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में चुनाव कार्य के दौरान विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिले के नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत लाइसेंस प्रदत सभी अस्त्र-शस्त्र धारकों को अस्त्र-शस्त्रों को जमा करना आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी लाइसेंसधारकों की विस्तृत एवं व्यक्तिगत समीक्षा तथा मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित किया जा सके।
जिन मामलों में हथियार जमा न कराना आवश्यक प्रतीत होगा, ऐसे मामलों की समीक्षा हेतु जिला स्क्रीनिंग समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सदस्य शामिल होंगे। स्क्रीनिंग समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
जिला प्रशासन ने जारी निर्देशों का प्रभावी तरीके से अनुपालन करने के लिए सभी संबंधित लाइसेंसधारकों से अपील की है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भयमुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।







