उपायुक्त द्वारा शुक्रवार को आयोजित होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम, जो दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित था, उसे अपरिहार्य कारण से किया गया स्थगित

उपायुक्त द्वारा शुक्रवार को आयोजित होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम, जो दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित था, उसे अपरिहार्य कारण से किया गया स्थगित

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : जिला प्रशासन द्वारा आमजन को सूचित किया जाता है कि उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा शुक्रवार को आयोजित होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम, जो दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को नये समाहरणालय सभागार में आयोजित होना प्रस्तावित था, उसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं जनहित से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान किया जाता है। अतः प्रशासन यह स्पष्ट करना चाहता है कि यह केवल तिथि परिवर्तन है। कार्यक्रम को निरस्त नहीं किया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। इसे आगामी निर्धारित दिवस एवं समय पर पूर्ववत् रूप से आयोजित किया जाएगा।

जिला प्रशासन गढ़वा के नागरिकों से अपील करता है कि वे इस परिवर्तन को संज्ञान में लें और किसी प्रकार की असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। उपायुक्त श्री यादव नागरिकों से सीधे संवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन को पुनः निर्धारित दिवस एवं समय पर पूर्ववत् रूप से आयोजित किया जाएगा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media