भाईदूज पर एसडीएम पहुंचे पुस्तकालय, छात्राओं का बढ़ाया मनोबल

भाईदूज पर एसडीएम पहुंचे पुस्तकालय, छात्राओं का बढ़ाया मनोबल

करियर गाइडेंस दी, आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : भाईदूज के अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने स्थानीय अनुमंडलीय पुस्तकालय का दौरा किया और वहां अध्ययनरत प्रतियोगी छात्राओं से भाई-बहन के लहजे में आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। उन्हें करियर के प्रति सजग रहने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

एसडीएम ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे निरंतर ईमानदारी से मेहनत करें और अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करें। इस अवसर पर एसडीएम ने पुस्तकालय में उपस्थित 30 से अधिक छात्राओं को भाई दूज के सांकेतिक उपहार स्वरूप पेन और नोटबुक आदि भेंट की। साथ ही उन्होंने छात्राओं से पुस्तकालय से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और पूछा कि उन्हें किन-किन विषयों की पुस्तकों की आवश्यकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्राओं द्वारा तैयार की गई सूची के आधार पर एक-दो दिनों के भीतर आवश्यक पुस्तकें पुस्तकालय में उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एसडीएम को अपने बीच अभिभावक की भूमिका में पाकर खुशी जाहिर की। माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।

एसडीएम संजय कुमार ने छात्राओं से कहा कि आज भाईदूज का दिन है। इसलिए वे अपने छोटी-छोटी बहनों के बीच उनके बड़े भाई और अभिभावक के रूप में आये हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि गढ़वा की बेटियां लगातार शिक्षा के माध्यम से समाज का गौरव बढ़ा रही हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media