आयोजन को लेकर तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : झारखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष झारखण्ड@25 थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व विभिन्न प्रतियोगिताओं को तिथिवार निर्धारित किया गया है, जिसमें कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रातः कालीन विशेष प्रार्थना सभा एवं क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, नृत्य गायन ड्रामा कथा वाचन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता समेत इस दौरान सेमिनार का आयोजन, प्रभात फेरी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों के दौरान झारखण्ड के इतिहास, गौरव गाथा, महापुरुषों, आन्दोलनकारियों तथा झारखण्ड राज्य की स्थापना, रजत जयन्ती वर्ष के बारे में एवं समृद्ध विरासत एवं संस्कृति से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जायेगा। साथ ही झारखण्ड के विकास हेतु सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई जाएगी।
झारखण्ड राज्य रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं आवासीय विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दिनांक- 11.11.2025 से 14.11.2025 तक किया जाना है। निदेशानुसार उक्त कार्यक्रम विद्यालय स्तर, प्रखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को “झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक- 15.11.2025 को पुरस्कृत किया जायेगा।







