दूसरे दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल होना स्वच्छ राजनीति का संकेत : मंत्री


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा एवं मेराल में भाजपा व राजद को छोड़कर 200 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की,बुधवार को गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा स्थित आवास पर संग्रहे खुर्द पंचायत के लोगों को माला पहनाकर शामिल कराया,इस दौरान विनवाडीह के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर झामुमो का दामन थामा।

ये हुए शामिल: – शामिल होने वालों में मुख्य रूप से देवनारायण बिंद,बहादुर बिंद,श्याम लाल बिंद,आनंद कुमार बिंद,समीर कुमार,विपेश कुमार, नारद कुमार,मंजूर अंसारी सहित कई लोगों का नाम शामिल है,जबकि मेराल प्रखंड मुख्यालय में स्व. विमला देवी ठाकुर स्मृति भवन के उदघाटन कार्यक्रम में भाजपा,राष्ट्रीय जनता दल सहित कई अन्य दलों के करीब 200 महिला,पुरुषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा,सभी का मंत्री ने माला पहना कर स्वागत किया,पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से मेराल के प्रमोद महाजन,मुखिया पति मूलाराम,पंसस पति नाथूराम,वार्ड सदस्य नंदू राम, उपेंद्र यादव,विजय ठाकुर, विमलेश सिंह,तेनार के मुखिया मनदीप सिंह सहित तेनार, पढुआ,मेराल,गोंदा एवं संगबरिया पंचायतों के काफी संख्या में लोगों का नाम शामिल है।

झामुमो में शामिल होना स्वच्छ राजनीति का संकेत: – मौके पर मंत्री ने कहा कि विभिन्न दलों के लोग लंबे समय से अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे,वे अपने आला नेताओं की कथनी एवं करनी में फर्क के कारण उब चुके हैं,अब झामुमो की स्वच्छ, निष्पक्ष एवं विकास की राजनीति से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग दूसरे दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल हो रहे हैं,यह स्वच्छ राजनीति के लिए शुभ संकेत है,उन्होंने कहा कि गढ़वा सहित पूरे राज्य में जिस तरह से झामुमो की ओर लोगों का रूझान बढ़ रहा है,इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में विपक्षी दलों में झंडा थामने वाला भी कोई नहीं बचेगा,कहा कि यह साबित हो चुका है कि झूठ बोलकर एवं जनता को ठगकर राजनीति नहीं की जा सकती है।

इनकी रही मौजूदगी: – मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिता दत्त,जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष रेखा चौबे सहित कई अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।