सूत्रों की मानें तो आज गढ़वा में गर्मी दिखाई गई है


आशुतोष रंजन
गढ़वा

कुछ अरसा पहले भी कुछ हुआ था,सूत्रों की मानें तो आज एक बार फ़िर से उसे दुहराया गया,आपको बताएं की उस वक्त भी मैं लिखा था और आज एक बार फ़िर से लिखते हुए पूछ भी रहा हूं की आख़िर सरकारी अधिकारी और कर्मियों को सत्ता की गर्मी क्यों सहनी पड़ती है,मुझे जहां तक समझ आता है और लोगों की ज़ुबानी कहते हुए भी सुनता हूं की सरकारी अधिकारी और कर्मी नौकरी सेवा में होते हैं जिस कारण उन्हें सत्ता के नुमाइंदों के साथ साथ उनसे जुड़े लोगों की बातों को सुनना और उनकी गर्मी की तपिश को सहना पड़ता है,अगर आज की बात करें और सूत्रों की मानें तो गढ़वा सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कुछ लोगों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है,बताया जा रहा है की उनके साथ उक्त दुर्व्यवहार की घटना कहीं बाहर नहीं बल्कि उनके कार्यालय में ही अंजाम दिया गया है,इसे स्पष्ट नहीं बल्कि अस्पष्ट ही कहा जाएगा,क्योंकि सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है की सत्ताधारी दल के द्वारा ही उक्त चिकित्सा पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है,अब देखें इस गंभीर मसले में जिला से ले कर राज्य तलक के वरीय पदाधिकारी द्वारा कुछ पहल की जाती है या बात आई गई हो जाती है.?