आम जनों को मिली है बहुत रियायत: विनोद कमलापुरी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने केंद्रीय बजट की सहृदय सराहना करने के साथ साथ उसे ऐतिहासिक बताया,साथ ही कहा की यह बजट भारत को सुपर इकोनॉमी बनाने वाला है, खासकर टैक्स स्लैब को पांच लाख से बढ़ा कर सात लाख किया जाना मध्यम वर्ग एवं वेतनभोगियों को काफी राहत देने वाली है,महिलाओं एवं बच्चीयों को दो लाख तक के महिला सम्मान पत्र जमा पर साढ़े सात प्रतिशत व्याज,मासिक आय स्कीम एवं सीनियर सिटीजन के जमा पर प्रोत्साहन देना,कंज्यूमर प्रोडक्ट टी वी,मोबाइल,खिलौना, इलेक्ट्रिक वाहन को सस्ता करना आदि अनेक रियायत आम जनों को दी गई है,एम एस एम ई सेक्टर में तीन करोड़ तक टर्न ओवर पर इनकम टैक्स में छूट प्रदान करने से स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा,रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा बजट दिया गया है,रेलवे एवं सड़क में सुधार की काफी संभावना है इस बजट में नज़र आ रही है,बजट में किसानी खेती में स्टार्टअप,युवाओं के लिए शिक्षा,गरीबो के लिए आवास, भारतीय रक्षा को सुदृढ़ करना, व्यापारियों के लिये पैन कार्ड ही मुख्य पहचान होगा,यानी हर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिये इस बजट में काफी संभवानाएं हैं।