बड़े सरल और सर्वसुलभ हैं आपके विष्णुदयाल राम


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आप सब लोगन के प्रणाम,सब लोग के गोड़ लागत ही,प्रणाम करत ही,आप तो जेएमएम और कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखा दिए,बहुत लोग आ रहे हैं,लेकिन इंट्री प्वाइंट कम बनाए हैं,आने वाले को आने दीजिए,इतना सुरक्षा क्यों किया जा रहा है,शायद मेरी बात प्रशासन को सुनाई देगी या नहीं,मेरे लोग जाएं और लोगों को अंदर लाएं,देखिए पंडाल छोटा पड़ गया है,मैं लंबे अरसों तक संगठन का काम किया है,चुनाव लडे भी हैं और लड़ाए भी हैं,पूरी टीम को बधाई देता हूं इतना सुबह रैली कराने के लिए,आपने कमाल कर दिया,यह धरती शहीद नीलांबर पीतांबर की धरती है,मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं,मां बहनों का आशीर्वाद और प्यार कभी नहीं भूल सकता हूं,आप एक वोट के महत्व को समझिए,2014 में आपने ऐसा काम किया की पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र के ताकत को सलाम कर रहा है,आपके वोट ने बीजेपी की सरकार बनाई,आपके एक वोट के ताकत का परिणाम यही हुआ की भारत का डंका दुनिया में बज रहा है,दुनिया में भारत जैसा संघर्ष कहीं नहीं हुआ होगा,पांच सौ साल तक लड़ाई के दरम्यान कई पीढ़ियां गुजर गई पर आपके ही ताकत से आज राम मंदिर बन गया,देश आजाद हुआ लेकिन जम्मू काश्मीर में खतरा ही नजर आता था,धमाकों की आवाज ही सुनाई देती थी,लेकिन आपके वोट के ताकत से ही आज काश्मीर में 370 की दीवार को गिरा दिया गया,जमींदोज कर के जमीन मे गाड़ दिया,आए दिन झारखंड छत्तीसगढ़ बिहार उत्तरप्रदेश में नक्सलवाद आतंक फैला कर के लहुलुहान कर देता था,बेटों द्वारा गलत संगत में जान गवाएं,लेकिन आपके वोट ने ही नक्सलवाद से मुक्ति दिलाई,याद कीजिए कांग्रेस के समय क्या हाल था,यहां हमला होता था और दिल्ली की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजते थे,जब आपने वोट दिया न तो उसके जरिए हम में ताकत आई और हमने कहा की हम बर्दाश्त नहीं करेंगे,यह नया भारत है जो घर में घुस कर मारता था,सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर के दहला दिया,एक वो स्थिति थी और आज क्या स्थिति है वो आपके सामने आपके वोट के ताकत से ही है,कांग्रेस रोती थी और आज आपकी सरकार रुला रही है,मजबूत भारत आज मजबूत सरकार चाहता है,मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार,फिर एक बार मोदी सरकार,मुझे सीएम और पीएम के रूप में सेवा करते करते पच्चीस साल हो गए आज तक मोदी पर एक रुपए के घोटाले का आरोप नहीं लगा है,आप मां बहनों का आशीर्वाद ही काफी है,मोदी मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ है,मेरे पास तो घर और साइकल भी नहीं है,लेकिन आपके यहां के जेएमएम और कांग्रेस के लोग विरासत के लिए धन बना रहे हैं,मैं किसके लिए अर्जित करूं,मेरे वारिस तो आप और आपके बेटे और नाती हैं,मैं विरासत में आपको और आपके बेटे पोतों को एक विकसित भारत दे कर जाऊं,आपको वो नहीं देखना पड़े जो उस वक्त मुझे और मेरे जैसे लाखों को देखना पड़ता था,गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ भरी होती है उससे मैं गुजरा हूं,इसलिए गरीब कल्याण की योजना मेरे जीवन के अनुभव से जन्म लिया,मैं जब आज गरीब से मिलता हूं तो रो देता हूं,जो गरीबी देखा हो वही भावुक हो सकता है,जिसने मां को धुएं में खांसते देखा नहीं वो क्या समझेगा,जिसने लोटा का पानी पी कर मां को भूख मिटाते नहीं देखा,जिसने मां को अपनी बीमारी छुपाते नहीं देखा,वो गरीबी और भुखमरी का मर्म क्या समझेगा,आज कांग्रेस वाले मोदी के आंसू में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं,वो हतास और निराश हो चुके हैं, जे के पांव ना फाटे बेवाई वो क्या जाने पीर पराई,वो चांदी के चम्मच में खाना खाते रहे,कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने पलामू को उसके हाल पर छोड़ दिया था,उन्हें नक्सा दिखा कर पूछिएगा तो वो बता नहीं पायेंगे की पलामू कहां है,ऐसे जिलों को पिछड़ा जिला कह कर अपमानित किया जाता था,आपने मुझे 2014 में सेवा का मौका दिया,मैं उसी वक्त सोचा कि ऐसे नहीं होगा,कहा की यह अजांक्षी जिला है,मैं कहा की इस जिले को अग्रणी बना कर रहूंगा,मैं देश के सबसे अच्छे अधिकारी को यहां लगाया,आज पलामू को देखिए की आपका पलामू किस रूप में विकसित हो रहा है,आज पलामू में लगभग हर घर पक्के का बन रहा है,अब अगर गांव में जाएं और कोई घर मिट्टी का दिखे तो मुझे बताएं जब मैं पीएम बनूंगा तो उनका घर पक्के का बनेगा,केवल मैं ही नहीं आप सब मोदी हैं,जाइए मेरे तरफ से गारंटी दे दीजिए,कल का अंधेरे वाला पलामू आज रौशन है,आज यहां का हर गांव डिजिटल गारंटी वाला गांव है,मोदी अपने लिए नहीं आपके लिए ही कुछ भी करता है,आपके और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कर रहा है,कांग्रेस वालों की नजर आपके जायदाद पर पड़ गई है, जेएमएम भी इसमें शामिल है,कांग्रेस वाले एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन लेना चाहते हैं,लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे,वो सब आपका अधिकार और हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं,जब तक मोदी जिंदा है दलितों आदिवासी और पिछड़ों का हक अधिकार नहीं छीनने देगा,मैं संविधान से कोई छेड़छाड़ नहीं होने दूंगा,यह मेरा सौभाग्य है की मैं वो पीएम हूं जो उलिहातु गया,बिरसा मुंडा की 150 जयंती अगले साल देश के हर कोने में गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा,साथ ही पीएम मोदी ने कहा की आपके विष्णु दयाल राम बेहद सरल और सर्वसुलभ हैं,आपको बताएं की जब संसद में लोगों से इनका परिचय कराते हुए यह कहता हूं की यह डीजीपी थे तो कोई भी मानने को तैयार नहीं होता है,साथ ही संबोधन के अंत में लोगों से उनके द्वारा कहा गया की क्या आप मेरा एक काम करेंगे,यह चुनावी काम नहीं है बस आपको गांव के हर घर में जा कर सबसे जय श्री राम कहना है,उन्हें कहना है की मोदी आपको जय श्री राम बोले हैं |