लगभग सात करोड़ की राशि से खरडीहा से तेनुडीह तक होगा सड़क का निर्माण।


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जिले के रंका प्रखंड के खरडीहा से तेनुडीह तक सड़क का विशेष मरम्मति कार्य किया जाएगा, करीब साढ़े सात किलोमीटर लंबी यह सड़क पलामू जिला को भी जोड़ती है,छह करोड़,60 लाख 15 हजार,पांच सौ रुपए की लागत से इसकी मरम्मति की जाएगी,गढ़वा एवं पलामू के लिए अति महत्वपूर्ण इस सड़क के दुरुस्त हो जाने से गढ़वा जिला वासियों को पलामू जाने का भी रास्ता सुगम हो जाएगा,साथ ही गढ़वा सहित पलामू वासियों को भी इस सड़क का भरपूर लाभ मिलेगा,इसकी निविदा की भी कार्रवाई की जा चुकी है,मार्च माह में निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

लोगों को मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा: – जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस सड़क के दुरुस्त हो जाने से रंका प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांव व टोला सहित पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के कई गांव के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा,यह सड़क एनएच 343 खरडीहा से रामदाहा,तेतरडीह,तेनुडीह, बैरीदामार आदि गांव को जोड़ते हुए पलामू जिला के झझवा गांव को जोड़ती है,साथ ही बानूटीकर, नावाडीह होते हुए गढ़वा- रंका मुख्य पथ एनएच 343 जाने वाली सड़क को भी जोड़ती है,इस रास्ते में पड़ने वाले दो पुलिया का भी मरम्मति कार्य किया जाएगा,जिससे बरसात के मौसम में भी निर्बाध आवागमन जारी रह सके,मंत्री ने कहा कि इस सड़क का कालीकरण कार्य वर्ष 2009 में किया गया था,इसके बाद अब तक इसकी कभी मरम्मत नहीं की गई,सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है,इस रास्ते में पड़ने वाले दो पुलिया बह गए हैं,बरसात के मौसम में इस रोड से लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है,काफी लंबे समय से ग्रामीण इसकी मरम्मति की मांग कर रहे थे,उन्होंने कहा कि पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के झझवा गांव सहित कई अन्य गांवों के ग्रामीण इसी रास्ते से रंका एवं गढ़वा आवागमन करते हैं,उन्हें भी काफी परेशानी हो रही थी, जबकि रंका क्षेत्र के लोगों को पलामू जाने के लिए यह रास्ता काफी सुविधाजनक हो जाएगा,मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में गढ़वा के प्रत्येक गांव को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी,जिन गांव तक पहुंचने के लिए अब तक सड़क नहीं बने हैं वहां नए सड़क का निर्माण कराया जाएगा,जबकि जिन गांवों में पहले से सड़क हैं,उनकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है,वैसे सभी सड़कों का विशेष मरम्मति का कार्य कराया जाएगा,उन्होंने कहा कि हर गांव के प्रत्येक सड़कों को सुदृढ़ किया जाएगा,गांव की सड़क के बेहतर होने से मुख्य सड़क पर ट्रैफिक का भार कम होगा,लोग कहीं से भी,किसी भी गांव से होते हुए दूसरे शहरों में, दूसरे जिला में आसानी पूर्वक आवागमन कर सकते हैं,सड़क पर ट्रैफिक कम होने से समय की बचत के साथ-साथ दुर्घटना में भी कमी होगी,मंत्री ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधि ने गढ़वा के कोना-कोना को खस्ताहाल बना दिया था,परंतु अब तीन वर्षों में स्थिति काफी बदल गई है,अब गढ़वा के हर कोने में विकास की नई लकीर दिखाई पड़ रही है,उन्होंने कहा कि जनता का साथ एवं आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो विकास का यह सिलसिला और भी बेहतर तरीके से जारी रहेगा।