दो ट्रैक्टर जलाने वाले तीन अपराधी गिरफ़्तार

दो ट्रैक्टर जलाने वाले तीन अपराधी गिरफ़्तार

गढ़वा पुलिस ऐसे कर रही है त्वरित अनुसंधान


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के गढ़वा जिले से नक्सलियों का ख़ात्मा हो जाने के बाद अब अपराधी नक्सलियों के राह पर चलने लगे हैं,रंगदारी मांगने के साथ साथ वाहन जलाने तक की घटना को उनके द्वारा अंज़ाम दिया जा रहा है,कुछ ऐसा ही ताज़ा घटना गुजरे चार रोज़ पहले घटित हुई थी,जहां उनका आपराधिक इतिहास भी है के द्वारा दो ट्रैक्टर को जला दिया गया था,उक्त घटना को कहां अंज़ाम दिया गया था और उस मामले में पुलिस द्वारा किस तरह अनुसंधान करते हुए सफ़लता हासिल की गई,आइए आपको उसकी पूरी जानकारी इस ख़बर के ज़रिए देते हैं।

तीन अपराधी गिरफ़्तार : – पुलिसिया अनुसंधान और सफलता के बावत बताएं उससे पहले एक फिल्मी संवाद याद आता है कि अपराधियों के लिए अपराध के रास्ते मखमली भले लगते हों पर वो रास्ता जेल के कंबल में ही ख़त्म होता है,जैसा हर मामलों में होता है वैसा ही इसमें भी हुआ,27 तारीख़ की रात में रंका अनुमंडल क्षेत्र के बाहुकुदुर जंगल में जब अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा दो ट्रैक्टर को जला दिया गया तो उसके बाद वो यही समझे कि रात के अंधेरे में नक़ाब पहन कर हम सबों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया तो हम तक पुलिस नहीं पहुंच पाएगी और हम महफूज़ रहेंगे,लेकिन उन्हें हर मामलों के अनुसंधान में सफ़ल होने वाली गढ़वा पुलिस की उत्कृष्ट कार्यशैली का अंदाज़ा नहीं था,वो घटना के बाद फ़रार हो गए और स्वछंद विचरण करने लगे,लेकिन इधर ट्रैक्टर चालक के बयान पर घटना की प्राथमिक दर्ज़ हुई और कुशल पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया,उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह गठित टीम के साथ अनुसंधान में जुट गए और अपने पुलिसिया सूत्र के साथ साथ तकनीकी मदद के ज़रिए मात्र तीन रोज़ में ही जहां एक ओर मामले का अनुसंधान पूरा कर लिया तो वहीं दूसरी ओर घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ़्तार भी कर लिया,साथ ही उनके पास से जंगल तक पहुंचने के लिए प्रयुक्त किए गए अपाची और होंडा बाइक के साथ साथ मोबाइल भी बरामद किया गया।

यही तीनों ने दिया था घटना को अंजाम : – जिन तीन अपराधियों द्वारा योजना बना कर ट्रैक्टर जलाने की घटना को अंजाम दिया गया था उनमें वीरेंद्र सिंह,रामलाल सिंह और बसंत सिंह का नाम शामिल है।

इसी टीम ने हासिल की सफ़लता : – उधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में मामले का सफ़ल अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ़्तारी करने में पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान,थाना प्रभारी रंका अनिमेष शांतिकारी,प्रभात कुमार,राजेश कुमार झा,विनय कुमार पांडेय के साथ साथ सशस्त्र बल शामिल रहे।

Tags