केवल जामताड़ा ही नहीं बिहार में भी हैं साइबर क्राईम करने वाले

आशुतोष रंजन
गढ़वा

साइबर क्राईम का ज़िक्र आते ही हम सबके मन में जिस जगह का बोध होता है वो है झारखंड का जामताड़ा,लेकिन हर तरह के क्राईम के लिए पूर्व से मशहूर बिहार भी इस मामले में कम नहीं है,हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं,बल्कि यह तब ज्ञात हुआ जब बिहार का ही एक गढ़वा पुलिस के हत्थे चढ़ा,उसके द्वारा कौन सा अपराध किया गया था,आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

बिहार का वो युवक यहां किया था यह अपराध: – गुज़रे चौदह अप्रैल को गढ़वा जिले के मेराल निवासी ओम कुमार एक आवेदन ले कर शहर थाना पहुंचता है जहां आवेदन देते हुए उसके द्वारा बताया जाता है की उसके साथ बड़ी घटना कारित की गई,पूछे जाने पर बताता है की वो दोपहर में मेन रोड में अवस्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पहुंचता है जहां उसे घर के ज़रूरी काम वास्ते दस हज़ार रुपए की निकासी करनी थी,वो अपना एटीएम कार्ड लगाते हुए सारी प्रक्रिया को पूरा करता है,लेकिन निकासी होने की जगह उसका एटीएम कार्ड उक्त मशीन में फंस जाता है,लाख निकालने के बाद भी नहीं निकलने की सूरत में वहां पहले से मौजूद एक युवक द्वारा उससे कहा जाता है की वो एक्सिस बैंक जाए जहां जाने के बाद उसका एटीएम कार्ड निकाल दिया जाएगा,फर्जीवाड़े से पूरी तरह अनजान ओम बैंक पहुंचता है और मैनेजर को सारी जानकारी देता है,लेकिन उसी वक्त मैनेजर द्वारा कार्ड निकाले जाने की जगह उसे जो जानकारी दी जाती है उसे सुन कर एयरकंडीशन कमरे में भी वो पसीने से तर बतर हो जाता है,क्योंकि उसे बताया जाता है की उसके उक्त खाते से एक दो और पचास नहीं बल्कि कुल तीन लाख 39 हज़ार रुपए की निकासी कर ली गई है,सकते में आया ओम द्वारा कहा जाता है की ऐसे कैसे हो जाएगा,उसे तो मात्र दस हज़ार रुपए की ही निकासी करनी थी,और एटीएम कार्ड केवल उसके पास ही है जो वहां फंसा हुआ है तो फिर इतने रकम की निकासी कैसे हो गई,उस अबोध को उस वक्त भले भले यह मज़ाक प्रतीत हो रहा था पर मैनेजर द्वारा उसे सच्चाई बताई गई थी,जब उसे प्रमाण दिखाया गया तो वो पूरी तरह से हतप्रभ रह गया,साथ ही उसके द्वारा कहा गया की अब कैसे होगा,दिन रात हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद एक एक पैसा जुटाया था,मैनेजर द्वारा थाना में आवेदन देने के साथ साथ नियम संगत प्रक्रिया किए जाने की बात कही जाती है,उसके द्वारा तत्काल थाना में आवेदन दे कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पैसा वापस दिलाए जाने की करुण गुहार लगाई जाती है।

गिरफ़्तार हो गया ATM का अभियुक्त: – उधर आवेदन मिलने के बाद एसपी अंजनी कुमार झा द्वारा अनुमंडल पुलिस अपदाधिकारी अवध कुमार यादव एवं शहर थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले का त्वरित अनुसंधान का निर्देश दिया जाता है,उक्त निर्देश के आलोक में टीम द्वारा जांच शुरू की जाती है,जांच के क्रम में टीम को जानकारी मिलती है की बिहार के गया जिला के फतेहपुर थाना अंतर्गत गझंडी गांव निवासी पिंटू कुमार द्वारा उक्त निकासी की गई है,टीम वहां पहुंचती है और जांचोपरांत उसे गिरफ़्तार करती है,जब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त रुपए निकाले जाने की बात स्वीकारी जाती है,उधर आज शहर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर सफ़लता हासिल करने वाली छापामारी टीम के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव द्वारा सारी जानकारी दी गई,साथ ही उनके द्वारा बताया गया की उसके पास से 42 हजार नकद,यश बैंक का एटीएम कार्ड और एक मोबाइल की बरामदगी हुई।

इस टीम ने हासिल की सफ़लता: – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव एवं शहर थाना प्रभारी चंदन कुमार के साथ साथ छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार और अशोक कुजूर के आलावे आरक्षी चंद्रदेव रवि एवं विपिन प्रधान का नाम शामिल है।