दहेज प्रथा को हटाते हुए सामूहिक विवाह अपना कर ही समाज का होगा विकास: शैतान सिंह पाल


आशुतोष रंजन
गढ़वा

पाल महासंघ की ओर से शहर के बंधन मैरेज हॉल में 11 वां अधिवेशन सह सम्मेलन का आयोजन किया गया,उक्त सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि सह संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर,पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव,समाजसेवी राकेश पाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

गड़ेरिया समाज को ज़रूरत है हथियार की: – सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय पाल महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल ने कहा कि गड़रिया समाज ईमानदार और चरित्रवान होते हैं,समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है,दूसरे प्रदेशों में पाल समाज काफी मजबूत है और नेतृत्व करने की क्षमता रखता है,लेकिन झारखंड के गढ़वा जैसे इलाके में समाज के लोगों को संगठित होकर अपना एक समूह को राजनीतिक रूप के लिए खड़ा करना होगा तभी गड़ेरिया समाज को एक अलग पहचान मिल सकेगी,उन्होंने कहा कि समाज के युवकों को राजनीति में अपनी अच्छी पकड़ बनानी होगी,समाज को संगठित कर एक समूह के बल पर झारखंड में भी अपने समाज को आगे लाना होगा,गढ़वा में पाल समाज के लोगों की हत्या की जा रही है,उनके भेड़ों को मारा जा रहा है ऐसे में अपने समाज को सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस भी उपलब्ध कराना चाहिए ताकि वो अपनी मजबूती से अपना व्यवसाय कर सकें, साथ ही कहा की समाज से दहेज प्रथा को बंद करना होगा सामूहिक विवाह को अपनाना होगा तभी समाज के लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे,उन्होंने कहा कि समाज से मृत्यु भोज को बंद करना होगा यह समाज के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि गड़ेरिया समाज को राजनीतिक पकड़ मजबूत करनी होगी शर्ट पैंट छोड़कर कुर्ता पजामा को अपनाना होगा तभी आप राजनीति में आगे बढ़ सकते हैं,उन्होंने समाज हित में पूरे झारखंड में माता अहिल्या की प्रतिमा स्थापित करने,प्रत्येक जिले में गड़ेरिया समाज का एक अपना सामुदायिक भवन बनाने, गड़ेरिया बोर्ड का गठन करने सहित कई मांगों को रखा।

अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा होगी स्थापित: – उधर विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समाज को संगठित करने से ही समाज के लोग आगे बढ़ते हैं,कहा की संगठन में बल है,संगठित हो कर हर क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाने की बेहद जरूरत है, उन्होंने कहा कि पाल समाज की ओर से जो भी मांगे रखी गई हैं उसे वो अविलंब पूरा करेंगें,उन्होंने कहा कि गढ़वा में माता अहिल्या की प्रतिमा बहुत जल्द स्थापित की जाएगी,उनके द्वारा अपने निजी खर्च से प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की गई,कहा कि पाल समाज ने मुझे कैबिनेट में बैठाया है इसके लिए मैं समाज के लोगों का सदैव ऋणी रहूंगा,उन्होंने कहा कि पाल समाज के लोगों को मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं,जो भी समस्या हो समस्या को रखें उसका निष्पादन त्वरित किया जाएगा।

ज़रूरी है महिलाओं का राजनीति में आना: – सम्मेलन में मुख्य रूप से मौजूद भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है,समाज के लोग संगठित होंगे तो विभिन्न क्षेत्रों में अपने समाज को आगे ले जा सकेंगे, युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा,महिलाओं को भी राजनीति में अपनी भागीदारी मजबूती से सुनिश्चित करनी होगी,तभी समाज का संपूर्ण विकास हो सकता है।

जिम्मेवारी निभाऊंगा समाज को बिखरने से बचाने की: – समाजसेवी राकेश पाल ने कहा कि पहली बार पाल समाज की ओर से एक मंच के नीचे इतना बड़ा आयोजन किया गया है,उन्होंने लोगों से कहा कि आप संगठित होकर समाज के विकास हित में कार्य करें,दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा को खत्म कर सामूहिक विवाह की ओर बड़े तभी समाज का विकास हो सकता है।

इनकी भी रही मौजूदगी: – मौके पर जिला अध्यक्ष सुखबीर पाल, जितेंद्र पाल,गणेश पाल,रमेश पाल,सत्येंद्र पाल,जगदीश पाल,रघुनाथ पाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।