पार्टी को सशक्त बनाने की हम सबों की है जिम्मेवारी: रेखा चौबे


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आधी आबादी को पार्टी से जोड़ कर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में झारखंड मुक्ति मोर्चा कटिबद्ध है,तभी तो एक एक गांव पहुंच पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा कमिटी का गठन किया जा रहा है,हम आज की बात करें तो महिला मोर्चा के जिला संयोजक रेखा चौबे एवं सह संयोजक चंदा देवी सहित अन्य महिला नेत्रियों द्वारा गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चीनिया प्रखंड अंतर्गत बेता पंचायत में कमिटी का गठन किया गया,दो दर्जन से अधिक महिलाओं के साथ अन्य लोगों की मौजूदगी में गठन किए गए कमिटी का अध्यक्ष चंद्रावती देवी को बनाया गया,जबकि सचिव बासमती देवी बनाईं गईं,इनके अलावे गीता देवी को कोषाध्यक्ष और पूनम देवी को सह सचिव बनाया गया,उधर निर्मला देवी,शर्मिला देवी और मेनका देवी उपाध्यक्ष बनाईं गईं,इनके अलावे एक कार्यकारणी समिति भी बनाई गई जिसका अध्यक्ष कंचन देवी को बनाया गया,साथ ही निर्मला देवी,राजपति देवी,फूलमती देवी,रीना देवी,लालो देवी,विमला देवी और सरिता देवी को कमिटी का सदस्य बनाया गया,कमिटी गठन में मुख्य रूप से चीनिया प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

पार्टी को सशक्त बनाने की हम सबों की है जिम्मेवारी: – कमिटी गठन को ले कर तत्परता के साथ जुटी हुई संयोजक रेखा चौबे द्वारा कमिटी से मुखातिब होते हुए कहा गया की जिस विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड में आज हम सभी मौजूद हैं,कालांतर में यहां आने के लिए एक अदद सड़क नहीं था,कोई विकास के कार्य नज़र नहीं आता था,पर आज वक्त के साथ साथ हालात भी बदला है,और यह सब संभव हुआ है गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के दिली प्रयास से,हमें आज बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप सभी ख़ुद नज़र कर रहे हैं की किस तरह अनथक मेहनत करते हुए उनके द्वारा अविकसित विधानसभा क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है,जहां हम सभी को रौशनी नसीब हुआ तो वहीं पांव के नीचे पक्की सड़क आया,साथ ही साथ अनवरत विकास कार्य कार्यान्वित कराए जा रहे हैं,उनका एक मात्र लक्ष्य है अनगढ़ गढ़वा को इस रूप में गढ़ दूं की यह राज्य ही नहीं बल्कि देश में एक उदाहरण बने,और उस दिशा में तेज़ी से काम भी हो रहा है,अब ज़रूरत है हम सबों को अपने हिस्से की जिम्मेवारी को बखूबी निभाने की ताकि उनका हाथ मजबूत रहे और वो इसी तरह गढ़वा को विकास के पथ पर अनवरत अग्रसर करते रहें।