गढ़वा सब्ज़ी बाज़ार में लगी थी आग


आशुतोष रंजन
गढ़वा


शहर में पिछले तीन दिनों में अगलगी की हुई दो घटनाओं में पीड़ित दुकानदारों को गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने मंत्री कोटा से एक लाख 90 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान किया है। साथ ही मंत्री ने पुलिस के वरीय अधिकारी को स्पेशल टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है,यहां बताएं की शहर के गढ़देवी मंदिर चौक पर ट्रांसफर्मर में आग लगने से जले चार दुकानदार शर्मिला देवी,चाय दुकान,मोनू कुमार मालाकार फुल दुकान,प्रिंस केशरी शीशा दुकान एवं मो. अमीनुद्दीन खान पान दुकानदार को 25-25 हजार रुपए तथा चौधराना बाजार सब्जी मार्केट में हुई अगलगी की घटना में पीड़ित सब्जी दुकानदार अशोक महतो,मुन्नू महतो,ओम प्रकाश प्रजापति,अवधेश महतो,सोनू कुमार,अवधेश राम,उमा देवी,रामाशीष कुशवाहा तथा मोतीचंद महतो को 10-10 हजार रुपए मिथिलेश ठाकुर ने अपने मंत्री कोटा से प्रदान किया है। साथ ही सभी को तत्काल दुकान लगाने के लिए मंत्री ने त्रिपाल भी प्रदान किया है। इन सभी दुकानदारों को नगर परिषद की ओर से निर्मित अस्थाई दुकान देने का उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया।मंत्री ने कहा कि अब तक इन सब्जी दुकानों में छह बार आग लगानेकी घटना घटित हो चुकी है। यह बहुत ही निंदनीय घटना है। इस साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा। मंत्री ने तत्काल पुलिस के वरीय अधिकारी को विशेष टीम गठित कर घटना की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल होगा सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि दुकानदारों के साथ अगलगी की बहुत ही दुखद घटना घटित हुई है। इस विकट परिस्थिति में वे पीड़ित दुकानदारों के साथ हैं। उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।