विधायक भानु ने उद्योग मंत्री से की मांग


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अंधेरे से निकल कर उजाले की ओर बढ़ेंगे हम,इंतजार नहीं किसी मसीहा की,भाग्य क्षेत्र का ख़ुद गढ़ेंगें हम”,इसी पंक्ति को दिल में आत्मसात कर झारखंड के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रौशनी लाने वाले विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा अपने क्षेत्र को उद्योग से भी पुरनूर करने की दिली कोशिश की जा रही है,तभी तो उनके द्वारा केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की गई,उक्त मुलाकात में भवनाथपुर कालांतर में क्या था और आज उसे किस रूप में गढ़ रहा हूं सारी बातें बताई गई,साथ ही जो बात प्रमुखता से कही गई वो यह है की आज विकासीय योजनाओं के ज़रिए जितना रोजगार मिल सकता है उतना काम बेरोजगारों को दिलाने का प्रयास करता हूं,लेकिन एक कसक हर वक्त दिल को सालता है की अपने यहां से यानी भवनाथपुर से बेरोजगारों को इस लिए सुदूर प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है ताकि जहां एक ओर ख़ुद की अकुलाती क्षुधा शांत हो वहीं दूसरी ओर परिवार को दो निवाला मिल सके,परंतु बाहर गए मजदूरों के पाले में कई बार निवाले की जगह मौत आती है,ऐसी कई घटनाओं का गवाह अपना क्षेत्र बन चुका है,बस इसीलिए करबद्ध आग्रह है की भवनाथपुर टाउनशिप में उद्योग की स्थापना हो ताकि जो बेरोजगार हाथ में हुनर रहते हुए भी रोज़गार के अभाव में दूर प्रदेशों की ख़ाक छान रहे हैं उन्हें उनके घर में ही काम मिल सके,विधायक भानु की बातों को संजीदगी से सुनने के बाद मंत्री द्वारा कहा गया की ऐसी स्थिति है तो निश्चित रूप से इसे विषम कहा जाएगा,उनके द्वारा भरोसा दिलाते हुए कहा गया की झारखंड सरकार के माध्यम से प्रस्ताव मंगा कर अवश्य इस दिशा में पहल करूंगा।