इन योजनाओं ने बदल दी गढ़वा की तस्वीर


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आगामी तीन मार्च को गढ़वा में 93 करोड रुपए की लागत से निर्मित पांच बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें नया समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, बस स्टैंड, टाउन हॉल एवं फुटबॉल स्टेडियम शामिल है। उद्घाटन समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन पांच योजनाओं के निर्माण से गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।

नया समाहरणालय भवन : – गढ़वा के कल्याणपुर में नया समाहरणालय भवन का निर्माण 60 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त चार मंजिला इस समाहरणालय भवन में सेंट्रल विंग के अलावा लेफ्ट विंग, राइट विंग एवं अपर का निर्माण किया गया है। इसमें कुल 15 प्रवेश द्वार, पांच  सीढ़ियां एवं चार लिफ्ट भी लगा है। जबकि दिव्यांग जनों के लिए मेन पोर्टिको के समीप आरामदेह रैंप का भी निर्माण किया गया है। समाहरणालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। सभी तल्ले में महिला, पुरुष एवं दिव्यांग जनों के लिए प्रसाधन की अलग अलग बेहतर व्यवस्था है। इसमें ग्राउंड फ्लोर में 42484, फर्स्ट फ्लोर में 39465, सेकेंड फ्लोर में 33392 तथा थर्ड फ्लोर में 27400 स्क्वायर फीट कारपेट एरिया है। इसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, नियंत्रण कक्ष, वेटिंग एरिया की भी व्यवस्था है,लगभग 9 एकड़ भूमि में निर्मित इस समाहरणालय परिसर में आम जनों के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग तथा पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए प्रत्येक भवन के बगल में अलग से पार्किंग बनाई गई है। दो पुलिस बैरक, कैंटीन, अंडरग्राउंड वाटर टैंक, पंप रूम, 500 केवीए का ट्रांसफर्मर, 200 केवीए का जनरेटर, फायर फाइटिंग, डाटा नेटवर्किंग, सर्विलांस सिस्टम तथा पावरफुल तड़ित चालक लगाया गया है। यह तड़ित चालक आधा किलोमीटर क्षेत्र तक काम करेगा। साथ ही लैंडस्कैपिंग, हॉर्टिकल्चर वर्क, एप्रोच रोड, फूल, पौधे के साथ सुंदर एवं भव्य भवन का निर्माण किया गया है, फूल, पौधे की सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन एवं पॉप अप पद्धति की व्यवस्था की गई है। समाहरणालय में एक प्रवेश द्वार एवं एक विकास द्वारा है।  साथ ही परिसर में गढ़वा जिला अंतर्गत शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों का स्मारक का निर्माण किया गया है। इसमें 60 रोड लाइट एवं 100 बोलार्ड लाइट लगा हुआ है। साथ ही परिसर में 113 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इस  समाहरणालय में 58 चेंबर (रूम), 40 ऑफिस (रूम) तथा महिला, पुरुष व दिव्यांग के लिए 106 टॉयलेट (रूम) का निर्माण किया गया है। सर्व सुविधा संपन्न इस समाहरणालय में जिले के सभी सरकारी कार्यालय शिफ्ट होंगे।

नया समाहरणालय भवन
बस स्टैंड

अंतरराज्यीय बस स्टैंड गढ़वा : – जिला मुख्यालय स्थित सोनपुरवा में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण चार करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह बस स्टैंड अत्याधुनिक, सर्व सुविधा संपन्न है। इसमें यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बस स्टैंड में एक प्रवेश एवं एक निकास द्वार है। इसमें मुख्य भवन सहित सात टिकट काउंटर, एक इंक्वारी कार्यालय का निर्माण किया गया है। इस परिसर में 48 दुकान का भी निर्माण किया गया है। इनमें 10 दुकान मुख्य भवन में स्थित है। महिला एवं पुरुष के लिए बेहतर शौचालय का निर्माण किया गया है। इसमें एक साथ 20 बसों की पार्किंग की सुविधा है। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग की अलग व्यवस्था है। मुख्य भवन के प्रथम तल पर महिला डॉरमेट्री, पुरुष डॉरमेट्री, कार्यालय, रसोई, रेस्टोरेंट, महिला एवं पुरुष प्रधान का निर्माण किया गया है। डॉरमेट्री में यात्री काफी न्यूनतम शुल्क में विश्राम कर सकते हैं। साथ ही बस स्टैंड परिसर में एक पुलिस टिकट का भी निर्माण किया गया है। ज्ञात हो कि गढ़वा बस स्टैंड से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों सहित न्यू दिल्ली एवं कोलकाता के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है। गढ़वा का यह बस स्टैंड काफी लंबे अरसे से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था। अब यह राज्य का सबसे बेहतर बस स्टैंड बन चुका है। यह गढ़वा जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

भव्य स्टेडियम
टाउन हॉल

भव्य स्टेडियम : – मुख्यालय स्थित सदर हॉस्पिटल के सामने कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में सात करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सर्व सुविधा संपन्न फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस फुटबॉल स्टेडियम में दो गैलरी भवन, एक पवेलियन भवन दो तल्ला का निर्माण किया गया है। गैलरी एक तथा गैलरी दो में आठ कमरा (प्लेयर्स रूम), दो महिला प्रसाधन, दो पुरुष प्रसाधन तथा दो बाथरूम का निर्माण किया गया है। पवेलियन भवन में जिम, कार्यालय, डाइनिंग हॉल, दो प्लेयर्स लॉकर रूम, एक मल्टीपरपज हॉल के साथ-साथ पवेलियन स्पेस बनाया गया है। इसमें डिप बोर, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक एवं ऑटो एरिगेशन पंप हाउस की व्यवस्था की गई है। पूरे ग्राउंड में बेहतर घास का कार्य किया गया है। इसमें पॉप अप एरिगेशन सिस्टम लगाया गया है। इस स्टेडियम ग्राउंड की लंबाई 168 मीटर तथा चौड़ाई 105 मीटर है,जबकि रात्रि में मैच आयोजित करने के लिए आठ स्थानों पर 96 लाइट लगाए गए हैं। पूरे मैदान को 10 मीटर ऊंची एमएस तार जाली से घेरा गया है। इसमें खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए आठ एंट्री गेट बनाया गया है। यह स्टेडियम बहुत ही आकर्षक एवं बेहतर है। इसमें खिलाड़ियों एवं दर्शकों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके निर्माण से गढ़वा जिले की अलग पहचान बनी है।

नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय संस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) : – जिला मख्यालय में चिनियां मोड़ के समीप स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय संस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) का निर्माण सात करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह टाउन हॉल पूरी तरह से अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधासंपन्न है। टाउन हॉल की लंबाई 24.95 मीटर तथा चौड़ाई 22 मीटर है। यह पुरी तरह से वातानुकूलित हॉल है,इसके ग्राउंड फ्लोर में कैफेटेरिया, प्रबंधक कक्ष, कार्यालय कक्ष, किचेन रूम, प्री फंक्शन एरिया, मल्टीपरपज हॉल, मेल ग्रीन रूम, फीमेल ग्रीन रूम के साथ-साथ महिला, पुरुष एवं दिव्यांग जनों के लिए अलग-अलग प्रसाधन उपलब्ध है। जबकि फर्स्ट फ्लोर में कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, जिम्नेशियम रूम, चेंजिंग रूम के साथ-साथ महिला, पुरुष एवं दिव्यांगों के लिए अलग-अलग प्रधान का निर्माण किया गया है। सेकेंड फ्लोर में एक मेल डॉरमेट्री, एक फीमेल डॉरमेट्री, तीन गेस्ट रूम तथा किचेन रूम का निर्माण किया गया है। टाउन हॉल परिसर में स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर, पीतांबर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। साथ ही सिक्योरिटी रूम एवं पैनल रूम का भी निर्माण किया गया है। इसमें कार्यक्रम आयोजित करने सहित ठहरने का भी बेहतर प्रबंध है।

हेलीपैड पार्क

बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क: – कल्याणपुर में नवनिर्मित समाहरणालय भवन के ठीक सामने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क का निर्माण किया गया है। लगभग छह एकड़ एरिया में 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पार्क में हेलीपैड के साथ-साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की सात फीट ऊंची आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई है। इस पार्क में बेहतरीन फूल, पौधे, घास, टहलने, बैठने, बच्चों को खेलने, छोटा-मोटा कार्यक्रम करने, शौचालय आदि की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हैं,पार्क में जॉगिंग के लिए किनारे किनारे रबर मैट लगाया गया है। इसमें ओपन जिम, योगा शेड, प्ले इक्विपमेंट, कैफेटेरिया, दो अलग-अलग सेल्फी प्वाइंट, दो पहिया व चार पहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग, ड्रिंकिंग वाटर शेड, टॉयलेट ब्लॉक, ओपन एयर थिएटर, निकास एवं प्रवेश द्वार, सर्व सुविधायुक्त भव्य एवं आकर्षक रिसेप्शन बिल्डिंग, फूल पौधों की सिंचाई की अत्यधिक व्यवस्था, ड्रेनेज, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, फाउंटेन, हेलीपैड, बेंच एवं डस्टबिन आदि की बेहतर व्यवस्था है। इस पार्क की खूबसूरती एवं इसमें उपलब्ध संसाधन गढ़वा की सुंदरता एवं विकास में चार चांद लगा रहे हैं।