गोपीनाथ सिंह महाविद्यालय का पर्यावरण अभियान


आशुतोष रंजन
गढ़वा

छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के विषयक क्लास में जानकारी दिए जाने के साथ साथ शिक्षकों द्वारा भी जमीनी अभियान शुरू किया गया,हम बात यहां गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय परिवार की कर रहे हैं,जिसके द्वारा बुधवार को सुखबाना गांव में पौधरोपण किया गया,इसकी जानकारी देते हुए एनएसएस पदाधिकारी अनीता तूफानी ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि नौ अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा,कहा कि उक्त अभियान के तहत जोबरईया गांव को गोद लिया गया है,इसीलिए कार्यक्रम की शुरुआत इसी गांव से किया जा रहा है,कहा की ऐसे तो पढ़ाने के दरम्यान हम सभी छात्रों को पेड़ पौधों की महत्ता के बावत जानकारी दिया ही करते हैं,लेकिन ख़ुद अगर गांव गांव जा कर अगर पेड़ लगाए जाएं तो लोगों पर इसका व्यापक असर पड़ेगा,इसी उद्देश्य से हमलोगों ने इस अभियान की शुरुआत की है।

इनकी भी रही मौजूदगी: – इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ संयुक्ता,डॉ राजश्री अघोरी,डॉ कविता कुमारी एवं कुंती सिंह सहित अन्य कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।