सत्येंद्र नाथ ने कहा..आज मैं बहुत आह्लादित हूं


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा में गरीबी है,बेकारी और भुखमरी है लेकिन यहां यह कहने में मुझे कोई हिचक नहीं है की यहां हुनर भी है,उसे प्रमाणित करने का काम किया है गढ़वा की ही बेटी मुस्कान ने,वो कैसे आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

वो हुनर से अमीर है: – खिताब हासिल कर घर यानी गढ़वा लौटने के उपरांत आज मुस्कान पत्रकारों से मुखातिब हुई,जहां उसने बताया की चुनौती तो आज जीवन के हर क्षेत्र में है लेकिन इस मॉडलिंग में प्रतिस्पर्धा कुछ ज्यादा ही है,लेकिन अबला नहीं बल्कि हुनर से सबला बनते हुए उसने उक्त खिताब को जीत लिया,उसने बताया की उसके द्वारा बचपन में ही यह तय कर लिया गया था की एक रोज़ वो मॉडलिंग के क्षेत्र में जाएगी,और जैसे ही उसे मौका मिला उसके द्वारा रांची में ऑडिशन देने और उसमें सफल होते हुए फाइनलिस्ट बन कोलकाता के उस भव्य मंच पर पहुंची जहां उसे कई दर्जन प्रतिभागियों के बीच अपनी प्रतिभा का मुजायरा करना था,और फिर वो वक्त आया जब प्रतिभागियों और जूरी के सामने उसके द्वारा रैंप पर कैटवॉक किया गया,पथरीली और ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने वाले पांव जब रैंप पर चले तो आयोजन को जज करने वाले भी सहसा आवाक रह गए,क्योंकि मुस्कान झारखंड के उस जिले से एक प्रतिभागी के रूप में वहां पहुंची थी जहां इस विधा की बात कौन करे यहां पढ़ाई पूरी कर लेना ही बहुत बड़ी बात मानी जाती है,लेकिन अपने जज़्बे को हर वक्त परवाज़ देने के साथ साथ लक्ष्य को साध लेने का माद्दा रखने वाली मुस्कान ने शुरुआती लक्ष्य को पा लिया,लेकिन यह उसका अंतिम मुकाम नहीं है वो मिस यूनिवर्स बनने का ख़्वाब संजोए हुए है,जिस ओर वो अपना क़दम बढ़ा चुकी है,जिसे पाने के लिए उसके द्वारा प्रशिक्षण लेने बाहर जाने की तैयारी की जा रही है।

मुकाम दिलाने में जुटा परिवार: – भले यह कहा जाता हो की अब वो वक्त नहीं रहा जब बेटियों को देहरी से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई जाती थी,वक्त बदला और बेटा बेटी में अंतर समझना लोगों ने मन से दूर किया,और बेटियां हर क्षेत्र में सफ़लता का परचम लहराने लगीं,लोग बेटियों को पढ़ाने तो लगे पर वो मॉडलिंग करे इस निमित आज भी परिवार का ना ही है,लेकिन मुस्कान के माता पिता विरले ही कहे जायेंगें जिनके द्वारा जहां एक ओर बेटे के साथ साथ अपनी तीनों बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलाई जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर एक बेटी मुस्कान को उसके इच्छा अनुसार मॉडलिंग करने के लिए हामी भरने के साथ साथ पूरा सहयोग दिया गया,जिसका सुपरिणाम हुआ की मुस्कान ने भी साबित कर दिया की क्षेत्र कोई भी हो बेटों से किसी मायने में बेटियां कम नहीं हैं।

मिस यूनिवर्स ज़रूर बनेगी मुस्कान: – अपने हुनर को तरासते हुए फर्स से पहुंची अर्स,बेटी मुस्कान ज़रूर बनेगी मिस यूनिवर्स,उक्त पंक्ति के साथ मुस्कान को बुके दे कर बधाई देते हुए गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा की बेटी मुस्कान को उसके सफ़लता पर बधाई देते हुए आज मैं कितना आह्लादित हूं उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है,आज इसने साबित कर दिया की सच में बेटियां किसी मायने में कम नहीं हैं,आज हम आप सभी देख रहे हैं की हर क्षेत्र में बेटियां ऊंचा मुकाम हासिल कर रही हैं,उनके द्वारा माता पिता और मुस्कान के भाई बहन के सहयोग की भी दिली सराहना की गई,कहा की इस परिवार से उन्हें सीख लेने की जरूरत है जो आज भी बेटियों को बेटों से कम आंकते हैं,साथ ही पूर्व विधायक ने कहा की मुस्कान के हुनर के बारे में जितना मुझे बताया गया और उसने ख़ुद जिस प्रतिस्पर्धा को बताया उस आधार पर मैं कह रहा हूं की बेटी मुस्कान का जो अंतिम मुकाम है वो उसे पाएगी और वो ज़रूर मिस यूनिवर्स बनेगी।

इनकी भी रही मौजूदगी: – मुस्कान को बधाई देने के मौक़े पर भाजपा नेता प्रभात भुइयां,मीडिया प्रभारी रिंकू तिवारी,फजील अहमद,जयंत पांडेय,सुप्रित केशरी,मंगलमूर्ति तिवारी,अंकित तिवारी सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।