राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के लिए सदैव तत्पर रहें: कमांडेंट


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा स्थित सीआरपीएफ 172 बटालियन द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आज भव्य पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,यह तिरंगा यात्रा कैंप परिसर से नहर चौक,सहिजना मोड़,रंका मोड़ सहित चिनिया मोड़ होते हुए कैंप परिसर तक आयोजित की गई,यात्रा के दौरान जवान और अधिकारियों के देशभक्ति की भावना से लबरेज़ ज़ुबानी नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहे।

राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के लिए सदैव तत्पर रहें: – इस अवसर पर कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने गढ़वा जिले के आम नागरीकों को राष्ट्र सेवा हमारा परम कर्तव्य बताया तथा राष्ट्र ध्वज के सम्मान और प्रतिष्ठा हेतु सदैव तत्पर रहने के उद्देश्य सहित कार्यक्रम तिरंगा यात्रा की महत्ता को बताया,साथ ही उन्हें 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया,बेहद व्यवस्थित तरीके से आयोजित पैदल तिरंगा यात्रा, तिरंगों से सुशोभित सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जब चल रह थे,तो बेहद ही मनमोहक और गौरवशाली दृश्य प्रस्तुत हो रहा था।

ये भी रहे शामिल: – इस यात्रा में पर 172 बटालियन के अमरेंद्र कुमार सिह,द्वितीय कमान अधिकारी यूआर रामेश्वरम,उप कमांडेंट सूबेदार मेजर रणवीर सिंह,निरी/जीडी धीरज सिंह पवार,निरी/जीडी रतन सिंह, निरी/जीडी यशवीर सिंह,उपनि/ जीडी दिलधर उरांव,सउनि / जीडी बी० के० शर्मा व अधिनस्थ अधिकारियों सहित अन्य कार्मिक उत्साहपूर्वक शमिल रहे।