कोई भी कार्य राजनीतिक लाभ के लिए नहीं,सेवा भावना से करता हूं : मंत्री मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

शिव भक्त एक हजार कांवरियों का जत्था गुरुवार को गढ़वा से बोल बम के लिए रवाना हुआ। गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सौजन्य से 20 लग्जरी बसों में लगभग एक हजार कांवरियों को बोल बम के लिए रवाना किया। करीब एक सप्ताह के इस यात्रा में कांवरियों को बाबा वैद्दनाथ धाम,बासुकीनाथ एवं रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा,विभिन्न प्रखंडों के कांवरियों के लिए अलग-अलग बस की व्यवस्था की गई है।

तीर्थ यात्रा का सपना नहीं रहेगा किसी का अधूरा: – इससे पूर्व मंत्री के गढ़वा स्थित आवास पर सभी कांवरियों को भोजन कराया गया,उसके बाद वहां से बाजे गाजे के साथ कांवर यात्रा निकाली गई,मंत्री द्वारा सभी कांवरियों के साथ पैदल अपने आवास से चिनियां मोड़ काली मंदिर एवं रंका मोड़,मेन रोड होते हुए गढ़देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया गया,उसके बाद बस स्टैंड पहुंच कर वहां से सभी को बोल बम के लिए रवाना किया। इस दौरान सभी कांवरियां को रास्ता के लिए नाश्ता का डब्बा दिया गया।साथ ही रास्ते में कई स्थानों पर कांवरियां को रहने, खाने आदि के लिए कैंप की भी व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि मंत्री पिछले कई वर्षों से कावरियों को बोलबम भेजते आ रहे हैं,मौके पर उन्होंने कहा कि वे कोई भी काम रानीतिक लाभ के लिए या राजनीतिक भावना से नहीं बल्कि सेवा भावना से करते हैं,जो भी व्यक्ति सच्ची भावना से कार्य करता है,हमेशा उसे भगवान भोलेनाथ एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है,उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें इतनी शक्ति प्रदान की है कि वे भगवान के भक्तों की हमेशा सेवा कर सकते हैं,उन्होंने सभी कांवरियों की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा कि वे भगवान भोलेनाथ से यह कामना जरूर करें कि मैं अंतिम सांस तक गढ़वा एवं गढ़वा वासियों की सेवा कर सकूं,मेरे सेवा कार्य में हमेशा निरंतरता बनी रहे,कहा कि मानव से प्रेम करना सबसे बड़ी पूजा एवं सबसे बड़ा धर्म है,आज बाबा धाम जाने वाले सभी हिंदू भाई हैं लेकिन इनकी सेवा में यहां काफी संख्या में मुस्लिम भाई भी बढ़ चढ़ कर लगे हुए हैं,यही हमारे भारत की गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है,भगवान भोलेनाथ हमेशा आपसी भाईचारा,एकता एवं मिल्लत की भावना बनाये रखें,उन्होंने कहा कि सावन के इस पवित्र महीने में जो लोग भी बाबा धाम जाने के इच्छुक हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है,किसी भी व्यक्ति की तीर्थ यात्रा का सपना अधूरा नहीं रहेगा,वे आगे भी इस तरह से लोगों को बोल बम भेजने की व्यवस्था करते रहेंगे,मंत्री ने कहा कि सभी कांवरिया बाबा भोलेनाथ से गढ़वा के लिए अमन,चैन,सुख, समृद्धि,शांति और खुशहाली की प्रार्थना करेंगे,ताकि गढ़वा शांति पूर्वक हमेशा विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

इन्होंने भी रखी अपनी बात : – जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह,जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे,नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनीता दत्त,विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू,ताहिर अंसारी,शरीफ अंसारी,मासूम खान,राजकिशोर यादव,छोटू सिंह खरवार आदि द्वारा भी अपनी बात रखी गई।

ये भी बने यात्रा के गवाह: – मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,सचिव मनोज ठाकुर,वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पाल,आशुतोष पांडेय, नवीन तिवारी,आईटी सेल प्रभारी दिलीप गुप्ता,चंदा देवी,अविनाश दुबे उर्फ टुनटुन,राजा सिंह,प्रियम सिंह,आशीष अग्रवाल,गुंजन दुबे,अभिषेक दुबे,ओमप्रकाश गुप्ता,आराधना सिंह,फुजैल अहमद,संजय चौधरी,चंदन पासवान,नीलू खान सहित काफी संख्या में लोग ऐतिहासिक कांवर यात्रा के गवाह बने।