कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी गढ़वा में कराने जा रहा एक सौ एक बेटियों का सामूहिक विवाह


आशुतोष रंजन
गढ़वा

कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा गढ़वा में पहली बार 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाना है,जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार सोसाइटी द्वारा आगामी 6 दिसंबर को टाउन हॉल के मैदान में आयोजन होना है,सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी को लेकर सोसाइटी द्वारा गांव से लेकर पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जागरूकता अभियान के दौरान गरीब असहाय,जरूरतमंद कन्याओं के लिए सोसाइटी द्वारा पहल कर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है,इसकी जानकारी देते हुए संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 13 वर्षों से गरीब असहाय जरूरतमंद कन्याओं की शादी कराई जा रही है,बताया की शादी करने से पहले संस्था में आवेदन देकर उनका रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है,रजिस्ट्रेशन करने के बाद संस्था द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाता है,उन्होंने बताया की शादी के समय कन्या पक्ष के लोगों को संस्था द्वारा सारी सुविधा देने के साथ-साथ विदाई सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है,कहा कि गढ़वा में पहली बार इस तरह का ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह को लेकर शहर में सोसाइटी द्वारा आशीर्वाद के रूप में शहर के सभी गणमान्य एवं सभी प्रतिष्ठान के लोगों से संपर्क किया जाएगा,सोसाइटी शुरू से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगाज़ से अंजाम तक पहुंचाने में जुटा हुआ है,उसी का देन है कि झारखंड सहित पड़ोसी राज्य बिहार के विभिन्न जिलों में सोसाइटी द्वारा लगातार विभिन्न जिलों में कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है,संस्था द्वारा अब तक बिहार सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में 13000 कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है,उन्होंने कहा कि अपने गृह जिला गढ़वा में इस शादी के आयोजन को करने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां के गरीब दलित शोषित एवं असहाय बेटियों का कल्याण हो सके,इसी को देखते हुए पूरे पलामू प्रमंडल में सोसाइटी द्वारा प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है,उधर संस्था के सचिव द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित अन्य मंत्रियों को विवाह में आने के लिए आमंत्रित किया गया है,संस्था द्वारा प्रमंडल के तीनों जिले में किए जा रहे प्रचार प्रसार का सुपरिणाम है की विवाह वास्ते अब तक 45 कन्याओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका,आगामी 6 दिसंबर से पहले 101 कन्याओं के रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लिया जाएगा,जिसे लेकर प्रचार प्रसार अभियान जोर से चल रहा है,संस्था के सहायक सचिव द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड के विकास पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने से ले कर सहयोग को लेकर आग्रह किया जा रहा है,जिसे लेकर जिले के पदाधिकारी अपनी सहमति भी ज़ाहिर कर रहे हैं,साथ ही साथ उनके द्वारा पूरा सहयोग करने की भी बात कही जा रही है,कुल मिला कर कहा जाए तो सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली के साथ साथ उनसे जुड़े सभी लोग विवाह आयोजन को सफ़ल बनाने को ले कर पूरे प्राणपन से जुटे हुए हैं,बस ज़रूरत है हम आप भी सहयोग करें ताकि यह आयोजन सफ़ल होने के साथ साथ गढ़वा ही नहीं बल्कि झारखंड के इतिहास में दर्ज़ हो जाए।

इनके द्वारा की जा रही अनथक मेहनत: – आयोजन को सफ़ल बनाने को ले कर सहायक सचिव सह झारखंड प्रभारी हसीबुल्लाह अंसारी,कोषाध्यक्ष उषा कुमारी मीडिया प्रभारी सोनू कुमार, अमन सागर एवं अमानत खान सहित सोसाइटी के सभी लोगों द्वारा पूरे तन्मयता से जुटे रहने के साथ साथ अनथक मेहनत की जा रही है।