है उनका यही पयाम,विकास को देना है नया आयाम


आशुतोष रंजन
गढ़वा

सच कहा गया है की व्यक्ति के नाम का असर उसके व्यक्तित्व और कृतित्व से अक्सर नुमाया होता है,जैसा मेदिनीनगर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर पदस्थापित गौरव कुमार की कार्यशैली से परिलक्षित हुआ,पदस्थापना वक्त से ही पुरातनी मेदिनीनगर को नए स्वरूप में बदलने में अहम भूमिका निभाने वाले अब गढ़वा में नयापन लायेंगें,लेकिन कैसे,इसे जानने के लिए आइए इस रिपोर्ट को पढ़िए।

गढ़वा का गौरव बढ़ाने आ रहे कुमार: – पलामू के मेदिनीनगर में पदस्थापित उक्त अधिकारी गढ़वा में कैसे बदलाव लायेंगें तो आपको बताऊं की वो कल तक वहां थे आज उनकी पदस्थापना गढ़वा में हो गई,सरकार द्वारा ज़ारी तबादला अधिसूचना के अनुसार अब वो गढ़वा नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी होंगें,जहां तक मुझे उनकी कार्यकुशलता के बावत जानकारी हुई उसे जानने के बाद ही बिना किसी हिचक के हमने लिखा की अब गढ़वा का गौरव बढ़ाएंगे कुमार,मेदिनीनगर नगर निगम से वास्ता रखने और बदला हुआ शहर देख आह्लादित होने वाले लोगों से जब मेरी बात हुई तो उनके द्वारा कहा गया की आज जिस मेदिनीनगर शहर को आप पूरी तरह बदला हुआ और सुंदर देख रहे हैं उस पुराने शहर को नवीन बनाने में मेयर अरुणा शंकर एवं सभी पार्षदों के साथ साथ गौरव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है,अब आज उनकी पदस्थापना उस गढ़वा नगर परिषद में हो गई जिस क्षेत्र को ऐसे तार्किक सोच और बदलाव के वाहक बनने वाले कार्यदक्षता से युक्त अधिकारी की बेहद आवश्यकता थी,ऐसी बात नहीं की नगर परिषद क्षेत्र को विकसित नहीं किया गया है,लेकिन ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य आज भी अधूरे हैं जिसे पूरा करने की जवाबदेही अब गौरव कुमार जैसे जिम्मेवार कंधे पर होगी।

विकास को देना है नया आयाम: – कम बोलना और ज्यादा काम करने पर विश्वास करने के साथ साथ अपने कार्यकुशलता से सामने वाले को अपना मुरीद बना लेने वाले गौरव कुमार के मेदिनीनगर से तबादला होने से जहां एक ओर वहां के लोग आहत हैं तो वहीं दूसरी ओर गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के लोग आह्लादित हैं,उधर ख़ुद को रामसेतु निर्माण में अपना सहयोग देने वाले गिलहरी के मानिंद तुक्ष समझते हुए अनवरत बड़ा काम करने वाले अधिकारी गौरव कुमार ने कहा की मैं कुछ विशेष नहीं हूं जैसा हर अधिकारी द्वारा कार्य किया जाता है मैं भी उसी तरह कार्य करता हूं,हां नए कलेवर के साथ कार्यक्षेत्र को नए स्वरूप में गढ़ने की हमारी कोशिश रहती है,यहां भी ठीक उसी तरह विकासीय कार्य को कार्यरूप में लाते हुए सबके सहयोग से नित नया आयाम गढ़ना है।