अब बहुत जल्द नक्सलियों से आज़ाद हो जाएगा बूढ़ा पहाड़


आशुतोष रंजन
गढ़वा

पिछले कई सालों से बूढ़ा पहाड़ को अपना पनाहगार बनाए माओवादी नक्सलियों को वहां से खदेड़ने और पहाड़ को उनसे पूरी तरह मुक्त कराने के लिए जहां एक ओर सुरक्षा एजेंसियां प्रयासरत हैं तो वहीं दूसरी ओर नक्सली भी अब अंतिम वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं,इसी बीच आज एक बड़ी ख़बर सामने आई है की अभियान में जुटे सुरक्षा एजेंसियों की पहाड़ पर काबिज़ नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है,उक्त मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में नक्सलियों द्वारा बनाया गया एक बंकर मिला जहां से पुलिस को पचास से ज्यादा लैंड माइंस मिला,जिसे नष्ट कर दिया गया,उसके साथ साथ डेढ़ हजार किलो चावल,नक्सल साहित्य एवं भारी मात्रा में अन्य सामानों को जब्त किया गया,लातेहार एसपी अंजनी कुमार अंजन ने बताया की मुठभेड़ आज सुबह हुई है,उनके द्वारा बनाए गए बंकर को ध्वस्त कर दिया गया है,उक्त मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी है।

पहाड़ पर नक्सलियों की सिमटती संख्या और उनके पस्त होते हौसले को देखते हुए उनके समूल खात्मा को ले कर अभियान में जुटे सुरक्षा एजेंसियों का जज़्बा और परवाज़ ले रहा है,जिससे उम्मीद जताई जा रही है की अब बहुत जल्द झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा पर अवस्थित बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों से पूरी तरह आज़ाद होगा और पहाड़ की चोटी पर विजयी तिरंगा फहराने का जो लक्ष्य है वो भी पूरा होगा।