पावर प्लांट बनवा दीजिए तो आपको एक सीट से दो विधायक मिल जायेंगें


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जो बोलने का आदि हो,जो निडर और बेखौफ हो बोलता हो,जिसे अपने लोगों की चिंता सालती हो,जो अपने लोगों की फ़िक्र करते हुए उनकी परेशानी दूर करने में ख़ुद को प्रयासरत रखता हो,उस जवाबदेह जनप्रतिनिधि का नाम है भानु प्रताप शाही,नाम से तो आप जान ही गए होंगे,क्योंकि ऐसे विरले व्यक्ति का नाम ही काफ़ी है,तभी तो कहूं की वो चाहे सदन में हों या सदन से बाहर लगातार उनके द्वारा सत्तापक्ष पर अपने लच्छेदार लहज़े में सवालों की बौछार की जाती है,पर देखा यही जाता है की उनके उन सवालों का माकूल जवाब अगले पास नहीं होता है,उनके यानी भानु प्रताप शाही द्वारा ज़ुबानी हमला करने के साथ साथ लेखनी के ज़रिए भी हमला बोला जाता है,दरअसल उनके द्वारा अपने फ़ेसबुक पोस्ट और ट्विटर हैंडल के ज़रिए भी ऐसी बातें लिखी जाती हैं जो सामने वाले को किसी नश्तर के मानिंद चुभता होगा,पर किसी चुभन का अहसास चुभने वाले को ही होता है,हमको आपको थोड़े होगा,अब आज उनके द्वारा कौन सा ज़हर बुझा तीर छोड़ा गया है आइए आपको हम उन्हीं की लेखनी के ज़रिए हू ब हू पढ़ाते हैं।

विधायक भानु ने लिखा: सुनिए मुख्यमंत्री हेमंत जी यह फ़ैशन बन गया है की किसी भी विपक्ष के विधायक की विकास योजना जो उनके द्वारा जी जान मेहनत कर के पास कराई जाती है उसमें कितना समय,ऊर्जा और मशक़्क़त के बाद कोई योजना पास भी होता है तो आपके मंत्री जी और उनके चंगु मंगू ऐसा दिखाते हैं की उनके प्रयास से यह विकास योजना पास हुआ है,ख़ैर ये आपकी और उनकी मानसिकता हो सकती है की विपक्ष के विधायक को नीचा दिखाना है और ऐसा करना है की पृथ्वी का भी संचालन हम कर रहे हैं,मेरे और मेरे मंत्री और उनके चंगु मंगू के बिना विपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में आक्सीजन भी नहीं पहुंचता,ख़ैर छोड़िए उस बात को

तो एक सीट से दो विधायक मिल जायेंगें: जब पूरा पृथ्वी का संचालन आप कर रहे हैं तो क्या आपको याद है की मेरे क्षेत्र में आपने 19.2.2014 को पावर प्लांट का शिलान्यास किया था,उस समय राजेंद्र बाबू ज़िंदा थे अब स्वर्ग में होंगे उनकी आत्मा को भी शांति मिलती अगर आप उस पावर प्लांट में वाक़ई काम लगा देते,मेरे क्षेत्र की ग़रीबी और बेरोज़गारी दोनो दूर होती,सौभाग्य से इस ज़िले में आपके मंत्री हैं,उनको भी श्रेय जाता और उनके दोनो चंगु मंगू का भी,क्योंकि दोनो अब आपके पार्टी के वफ़ादार सिपाही जो बन गये हैं,जिस तरह पावर ग्रिड, सड़क,पुल,बिजली,स्कूल,कॉलेज, अस्पताल,सिंचाई सब आप कर दिए मेरे क्षेत्र में,ठीक उसी तरह छोटी सी कृपा कर के अपने शिलान्यास किया हुआ पावर प्लांट का काम भी लगे हाथ चालू करा दीजिए,हम भी ऋणी रहेंगे और आम जनता के साथ बेरोजगार युवाओं को भी बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा,साथ ही साथ चंगु मंगू भी अगली बार एक ही साथ एक सीट से दो विधायक के रूप में आपको मिल भी जायेंगें,हो सके तो कृप्या छोटा सा काम ज़रूर करा कर उदघाटन भोथर कैंची से अपने मंत्री जी से चुनाव के पहले करवा दीजिए बहुत कृपा होगी प्रभु हेमंत जी।