मेराल प्रखंड झामुमो युवा मोर्चा का गठन,ज्ञानरंजन अध्यक्ष और अभिषेक बने सचिव


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़़वा स्थित आवास पर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई,उक्त बैठक में मेराल प्रखंड झामुमो युवा मोर्चा का गठन किया गया,जिसमें ज्ञान रंजन मिश्र को अध्यक्ष,अभिषेक मेहता को सचिव,मो. रेयाज अंसारी को कोषाध्यक्ष,रविंद्र गुप्ता को मीडिया प्रभारी,अजीज अंसारी, इलहाद अंसारी को संगठन सचिव तथा सुरेंद्र गोस्वामी,राजेंद्र चौधरी,अनिल चौधरी,मंसरेश यादव,मुन्ना राम,अनीश अंसारी, बिपुल तिवारी,श्रीकांत चंद्रवंशी, मोहसिन रजा को उपाध्यक्ष बनाया गया है,सभी नवनियुक्त पदाधिकारियां को संगठन को मजबूत करने,प्रत्येक बूथ पर 10 सक्रिय युवाओं को जोड़ने, युवाओं के बीच खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने आदि की जिम्मेवारी दी गई।

JMM को करूंगा मज़बूत: – अध्यक्ष बनने के बाद ज्ञानरंजन ने कहा की जब कप्तान सशक्त होता है तो टीम स्वतः मज़बूत हो जाती है,ठीक उसी तरह आज हम सबों के कप्तान यानी मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कुशल कप्तानी में हमलोग एक टीम वर्क के रूप में अपनी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे हैं,आज हमें जो जवाबदेही दी गई है उसे उसी अनुरूप में निभाऊंगा जिस तरह आज तलक कार्य करते आया हूं,कहा की उनका दूत बन कर अपनी पार्टी यानी जेएमएम को मज़बूत करूंगा,ऐसे तो हम सभी उत्साहित रहते ही हैं लेकिन हम सबों का उत्साह तब और परवाज़ लेने लगता है जब गांव में जाने पर लोगों के ज़ुबान से सुनने को मिलता है की आज अगर हमलोग मिथिलेश ठाकुर को विधायक नहीं बनाते तो हमें नारकीय हालात से कौन बाहर निकालता,उनका इशारा गांव में हुए और अनवरत हो रहे विकास कार्यों की ओर होता है,और वो बोल पड़ते हैं की हम विकास के मामले में बहुत आगे बढ़ रहे हैं,क्योंकि अनथक मेहनत करते हुए हमारे विधायक अनगढ़ गढ़वा को गढ़ रहे हैं।

ये भी रहे मौजूद: – बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,जिला सचिव मनोज ठाकुर,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह छोटू, आशुतोष पांडेय,दिलीप गुप्ता,नवीन तिवारी,राजा सिंह,शरीफ अंसारी,अतहर अली अंसारी,दशरथ प्रसाद,राजेश बैठा,सुड्डू,फुजैल अहमद सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।