झामुमो युवा मोर्चा मेराल प्रखंड का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित


आशुतोष रंजन
गढ़वा

शहर के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डेन में सोमवार को झामुमो युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ,कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संगठन के लिए ज़रूरी है अनुशासन: – मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं,किसी भी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है,कार्यकर्ता अनुशासित रहेंगे तो संगठन मजबूत होगा,उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी लोग समान होते हैं, सिर्फ उनकी जिम्मेवारी अलग-अलग होती है,किसी को भी खुद को सर्वोपरि समझने की जरूरत नहीं है,मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने के कई टिप्स भी दिए,कहा कि आज झारखंड की हेमंत सरकार जिस तरह से सभी क्षेत्रों में बेहतर निर्णय लेकर कार्य कर रही है आने वाले 30 वर्षों तक भाजपा को झारखंड की सत्ता के लिए तरसना होगा उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ सत्य की राह पर चलकर राजनीति करता हूं,पूर्व विधायक के 10 साल पर मेरा कार्य 100 गुना भारी पड़ेगा,मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने अपने पंचायत में लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य,वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक के कार्यों को सच्चाई पूर्वक बताएं,क्षेत्र में इतना काम हुआ है कि अपनी उपलब्धि बताने के लिए कहीं भी झूठ बोलने की जरूरत नहीं है,हम सिर्फ सच्चाई की राह पर चलेंगे,झूठ और फरेब की जिम्मेदारी उन लोगों (विपक्षियों) ने उठा लिया है,मंत्री ने कहा कि युवाओं के हाथ में बहुत बड़ी जिम्मेवारी है,उन्हें सही समय पर सही निर्णय लेने की जरूरत है,जो लोग झूठ एवं फरेब के बल पर अपनी रोटी सेकते हैं वो कभी आगे नहीं बढ़ सकते,काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती है,कहा कि भाजपा के लोग चुनाव में जिन्न निकालते हैं,यदि इस बार लोकसभा चुनाव में जिन्न नहीं निकला तो भाजपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा,उन्होंने कहा कि अगली बार अगर भाजपा सत्ता में आ गई तो जनता का खाना,पीना, चलना,रहना सब मुश्किल हो जाएगा।

इनकी मुख्य रूप से रही मौजूदगी: – कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,झामुमो जिला सचिव सचिव मनोज ठाकुर,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सिंह छोटू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे,प्रियम सिंह,नवीन तिवारी, आशुतोष पांडेय,प्रियम सिंह,अविनाश दुबे उर्फ टुनटुन,करीब अंसारी,प्रखंड प्रमुख दीपमाला,चंदा देवी,मुन्ना सिंह,अतहर अली,गुड्डू सिंह, विवेक सिंह,आईटी सेल प्रभारी दिलीप गुप्ता,नवीन तिवारी,ज्ञान रंजन मिश्रा,अभिषेक मेहता, रेयाज अंसारी सहित काफी संख्या में मेराल प्रखंड झामुमो युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।