गढ़वा विधानसभा का चीरहरण कर रहे पूर्व और वर्तमान विधायक : सत्येन्द्रनाथ


आशुतोष रंजन
गढ़वा

रमकंडा,रंका और चिनिया प्रखंड में सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के बाद आज मेराल हाई स्कूल के मैदान में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी सहित अन्य नेताओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम के दौरान झामुमो, राजद और भाकपा माले छोड़कर एक हजार कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,सभी को पूर्व विधायक ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया,इसके पहले हासनदाग पंचायत के पूर्व मुखिया रामप्रवेश चंद्रवंशी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ स्वागत गान प्रस्तुत कर सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया गया,वहीं मेराल बस स्टैंड में व्यवसायियों के द्वारा संघ के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में टोपी और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

विधानसभा क्षेत्र का किया जा रहा चीरहरण: – कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक दोनो मिलकर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का चीरहरण कर रहे हैं,बाहर से भले दोनो दो पार्टियों के दिखें मगर अंदर से दोनों एक ही हैं,पूर्व विधायक ने विधानसभा के चुनाव के दौरान वर्तमान विधायक को गढ़वा में स्थापित कराने के लिए जनता को दिग्भ्रमित कर चुनाव में सहयोग किया,उन्होंने कहा कि यहां के राजा-महाराजा के सहयोग से ही अंग्रेजों द्वारा भारत पर दो सौ साल तक कब्जा किया गया था,उसी तर्ज पर गढ़वा में भी ईस्ट इंडिया कंपनी को यहां के राजा द्वारा ही पनाह दिया गया है,जिसका खामियाजा आज क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है,उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को पीएम आवास बनाने के लिए बालू नसीब नहीं हो रहा है,जिले के करीब 18 हजार पीएम आवास बालू के अभाव में लंबित हैं,जबकि वर्तमान सत्ता के संरक्षण में लाखों ट्रक बालू का कालाबाजारी कर दिया गया,नदी बालू विहीन होने को है,उधर गरीबों के राशन में भी भारी घोटाला किया जा रहा है,बगैर रिश्वत का एक भी काम नहीं हो रहा है,प्रखंडों में वेंडर के माध्यम से रिश्वतखोरी कराई जा रही है,गरीबों के जमीन को ऑनलाईन नहीं किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि यहां सामंती ताकतों ने शुरू से गरीब,दलित पिछड़ों पर अत्याचार किया है,कुछ वर्ष पहले जतपुरा में तीन यादव परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,उन दिनों वो फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन करा कर दोषियों को सजा दिलाए थे,मेराल के नथन चौधरी हत्याकांड का प्रतिकार करने पर मेराल के लोगों पर लाठियां बरसाई गई थी,उक्त मामलें में विधायक द्वारा एक शब्द भी नहीं बोला गया,उन्होंने कहा कि मेराल के ही रजबंधा गांव में नकली शराब का गोरखधंधा करने वाले लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है,सत्ता का संरक्षण होने के कारण ही उक्त गोरखधंधा में शामिल एक भी व्यक्ति को जेल नहीं भेजा गया,उस मामलें में एक निर्दोष एससी समाज के व्यक्ति को जेल भेज दिया गया,उन्होंने कहा आज बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को सलाना 72 हजार रूपए देने का वादा के बारे में सरकार को बताना चाहिए।

शामिल होने वालों में है इनका नाम: – पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में पप्पू कुमार सोनी,धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता,आशीष प्रसाद गुप्ता, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,रामपुकार गुप्ता,धर्मेंद्र बियार,प्रताप वियारभरदुल वियार,सुकठ वियार,जगदीश वियार,सुनील प्रसाद गुप्ता,रोहित प्रसाद गुप्ता,बुद्धि प्रसाद गुप्ता, भगवान वियार,जगदीश वियार, सुरेश वियार,राहुल कुमार, श्रीकांत कुमार,मुकेश कुमार मेहता,राजू विश्वकर्मा,चंदन कुमार,संजय कुमार,बबलू कुमार, अमन कुमार,प्रकाश चंद्र,अश्विनी कुमार, राज कुमार, बुधदेव चौधरी,राजेन्द्र चौधरी,राजकुमार विश्वकर्मा,रामगहन चौधरी,सोनी देवी,मुन्ना चौधरी,पार्वती देवी, सयुगवंती देवी,शनिचरी देवी, सरिता देवी,प्रभा देवी,फुलवा देवी, विश्वनाथ भुईया, लालजी भुईया, प्रभु भुईया, मुनारिक भुईया, उपेन्द्र यादव, हीरामन चौधरी, उमेश चौधरी, रामाधार यादव, आकाश प्रजापति, प्यारी चंद्रवंशी, शशिकांत चौबे, विनोद चौबे, सकेन्द्र भुईया, जोखन भुईया, चतुर्गुन भुईया, रामनाथ प्रजापति, रामा चंद्रवंशी, मधु देवी, राजेश राम सहित एक हजार लोगों का नाम शामिल है।

ये भी रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद: – मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, जिला प्रभारी अमित कुमार, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, भाजपा नेता जवाहर पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा, जिला महामंत्री संतोष दुबे, भाजपा के उपाध्यक्ष संजय भगत, डॉ. लालमोहन, अर्जुन कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष उदय कुशवाहा, मनोज जायसवाल, रामसरेश तिवारी, गीता देवी, मनोज चौधरी, प्रभात तिवारी, राजेश यादव, नागेन्द्र तिवारी, इंदेश पांडेय, विजय पाल, हरेन्द्र द्विवेदी, मो. हुसैन, रमेश शर्मा, रामचंद्र गुप्ता, अनिता गुप्ता, प्रकाश कुमार अरूण, रामप्रताप साव, अशोक शर्मा, जगजीवन, वाजुदीन अंसारी, युगल किशोर दुबे, विनय यादव, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, रामजी कुशवाहा, रामाकांत गुप्ता, दिनेश चौधरी, ज्ञान रंजन चौबे, श्यामलाल पासवान, हरेकृष्णा मेहता सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन डॉ. लालमोहन ने किया।