बेहद जुझारू और कर्मठ हैं रेखा चौबे : मंत्री


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आप निजी सेक्टर में काम करें या सरकारी सेवा में रत हों अपने पद के आलावे अगर कोई और अतिरिक्त जिम्मेवारी आपको तब दी जाती है जब आपके द्वारा पहली जवाबदेही का शत प्रतिशत निर्वहन किया जाता है,ठीक उसी तरह राजनीति में भी एक पद के अलावे आपको दूसरे पद से तब नवाज़ा जाता है जब आप पहले वाले पद के अनुरूप बेहतर कार्य किया करते हैं,हमें आज इतना इसलिए लिखना पड़ा की गढ़वा झामुमो की महिला नेत्री रेखा चौबे को जब महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई तो उनके द्वारा उक्त जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन किया गया,कार्य के प्रति उनकी तल्लीनता को नज़र करते हुए ही उन्हें एक और जवाबदेही यानी महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया, गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा उन्हें अपने आवास पर मनोनयन पत्र सौंपा गया।

बेहद जुझारू और कर्मठ हैं रेखा चौबे : – मौके पर मंत्री ने कहा कि रेखा चौबे काफी कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ नेत्री हैं,इनके कुशल नेतृत्व में महिला एवं बच्चों का अधिकार बेहतर तरीके से प्राप्त हो सके,इसी को ध्यान में रखते हुए इन्हे इस विभाग का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है,कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है की संबंधित विभाग के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विभाग के कार्य से आम जनों को लाभान्वित करेंगी।

इनकी भी रही मौजूदगी: – इस अवसर पर सूत्री जिला उपाध्यक्ष नीतेश सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,सचिव मनोज ठाकुर, चंदा देवी,मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला,आराधना सिंह सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।