किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे दो युवक


आशुतोष रंजन
गढ़वा

भले आज हथियार स्टेटस सिंबल होने के साथ साथ प्रदर्शन की वस्तु बन कर रह गया है,लेकिन जहां तक मुझे जानकारी है उसके अनुसार अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है भी उसे आपको प्रदर्शन नहीं करना है,पर अगर आपके पास अगर अवैध हथियार है तो उसे जहां कानून के नज़र में गलत की संज्ञा दी गई है वहीं यह माना भी जाता है की जो व्यक्ति अवैध हथियार पास में रखने का आदि है तो उसके नियत को बदनीयत ही माना जाता है,यह केवल कहने की ही बात नहीं है बल्कि जहां समय समय पर पूर्व में भी प्रमाणित होते आया है वहीं आज भी वो नुमाया हो जाता अगर वो अपने गलत इरादे में कामयाब हो जाते,दरअसल आज दो युवकों को तब हथियार के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया जब वो किसी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे,वो दोनो कहां पहुंचे थे जहां से उनकी गिरफ़्तारी हुई,आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

घटना को अंजाम देने से पहले हुई गिरफ़्तारी: – गढ़वा को पूरी तरह अपराध मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस टीम के साथ पूरी तन्मयता के साथ जुटे एसपी दीपक पांडेय को एक गुप्त सूचना मिली की डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव स्थित नर्सरी जहां साप्ताहिक बाजार लगा करता है वहां आपराधिक प्रवृति के युवक किसी घटना को अंजाम देने आने वाले हैं,सूचना के आलोक में एसपी द्वारा तत्काल एक छापामारी टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया,उधर टीम द्वारा नर्सरी पहुंच जब छापेमारी की गई तो दो युवक बसंत राम और पप्पू विश्वकर्मा को हिरासत में लिया गया,जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया,उक्त कट्टे से ही वो घटना को अंजाम देने वाले थे,उक्त बरामदगी के आधार पर दोनो को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।

हथियार के साथ अन्य सामान हुआ बरामद : – गिरफ़्तार दोनो के पास से एक देशी कट्टा के साथ साथ एक मोबाइल,दो सीम कार्ड एवं एक बाइक बरामद किया गया।

इनके द्वारा की गई छापामारी : – एसपी द्वारा मिले निर्देश पर घटना घटित होने से पहले आपराधिक प्रवृति के दो युवकों को गिरफ़्तार कर सफ़लता हासिल करने वाली छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक नवीन शर्मा,हवलदार विजय पूर्ति,आरक्षी नोवेश केरकेट्टा रामप्रवेश यादव एवं सहायक आरक्षी प्रिंस कुमार प्रजापति शामिल रहे।